मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने दीपोत्सव कार्यक्रम पर अयोध्यावासियों को सौगात देते हुए 133 करोड़ 30 लाख 55 हजार के पर्यटन विकास कार्यों का शिलान्यास किया। सीएम ने अयोध्या को पर्यटन क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए ये ऐतिहासिक काम किया है। ये विकास कार्य 24 माह यानी 20 अक्टूबर 2020 तक पूर्ण किया जाना निर्धारित किया गया है। (tourism development)

diwali celebration in ayodhya

मुस्लिम महिलाओं ने श्री राम की आरती का किया पाठ

  • इन योजनाओं के लोकार्पण से अयोध्यावासियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं प्राप्त होंगी।
  • इससे अयोध्या आने वाले पर्यटकों में भी वृद्धि होगी। (tourism development)
  • साथ ही स्थानीय पर्यटकों के साथ ही श्रद्धालुओं एवं घरेलू पर्यटकों का भी आवागमन बढ़ेगा।
  • इसके अलावा स्थानीय स्तर पर विकास और रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।

diwali celebration in ayodhya

वीडियो: 73 साल बाद अयोध्या पहुंचे कैप्टन हुए ‘गदगद’

  • प्रोजेक्ट में 723.54 लाख रुपये की लागत से राम कथा गैलरी और पार्क का निर्माण कराया जाएगा। जहाँ पार्किंग का विकास, अंदरूनी रास्ते और बाउंड्री वाल का निर्माण, फुट ओवर ब्रिज, सोलर लाइट्स, कचरा मैनेजमेंट और पत्थर के बेंच लगाए जाएंगे।
  • राम की पैड़ी पर 100 फुट की भगवान राम की प्रतिमा, घाट, पत्थर की रेलिंग, सोलर लाइट्स, स्वछ पेयजल, कचरा मैनेजमेंट और पत्थर के बेंच आदि का निर्माण कराया जाएगा।
  • इसके साथ ही रेलवे स्टेशन, गुप्तचर घाट, लक्ष्मण किला घाट आदि का भी सुंदरीकरण और विकास कराया जाएगा।

वीडियो: अनाथालय में मासूमों ने भाजपा नेता के साथ मनाई दीवाली

diwali celebration in ayodhya

  • 30 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे और पुलिस बूथ, वॉच टावर लगाए जाएंगे, जिसकी कुल लागत 1394.13 लाख होगी।
  • इसी तरह अयोध्या की ड्रेनेज सिस्टम और रोशनी की व्यवस्था को भी सुदृढ किया जाएगा।
  • हनुमान गढ़ी, कनक भवन, चौक रोड और दशरथ भवन का भी सुंदरीकरण कराया जाएगा।
  • इसके साथ ही 1206.54 लाख रुपये की लागत से साकेत पेट्रोल पम्प के पास बस डिपो, पुराने बस स्टैंड के पास पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।
  • दिगंबर अखाड़ा के पास बहुद्देशीय हाल का निर्माण, पंचमुखी परिक्रमा के पास पर्यटक आवास, पार्किंग और शौचालय का निर्माण कराया जायेगा। (tourism development)

वीडियो: 14 साल ‘वनवास’ के बाद जगमग होगी अयोध्या

diwali celebration in ayodhya

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें