उत्तर प्रदेश के हाथरस जिला में एक दुःखद हादसा हो गया। यहां कोटा से पटना की ओर जा रही कोटा-पटना एक्सप्रेस की चपेट में आने से आज चार लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही उत्तर मध्य रेलवे के हाथरस जंक्शन स्टेशन के पास बड़ा हादसा होने से खलबली मच गई है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। माना जा रहा है कि घना कोहरा के कारण यह लोग पटरी पार करते समय ट्रेन को नहीं देख सके। चार मृतकों में दो बच्चे भी हैं। यह सभी लोग आज हाथरस से एटा जा रहे थे। यहां पर भरतपुर-बरेली रेलवे लाइन पर हाथरस जंक्शन क्षेत्र के हाथरस रोड बड़ा यह बड़ा हादसा हो गया।

जानकारी के अनुसार, हाथरस जिले की हाथरस रोड स्टेशन कोलकाता दिल्ली ट्रैक पर है। जिस से एक लाइन मथुरा से लखनऊ वाया कासगंज कानपुर भी जाती है। इस लाइन पर चलकर कोटा पटना एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार लोंगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इन चार को कोहरे के चलते ट्रेन के आने का आभास नहीं हुआ और जब हुआ तो काफी देर हो चुकी थी। मरने वालों में तीन लोग एक ही परिवार के है जबकि एक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। हादसा सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ। हाथरस जंक्शन में दो स्टेशन ऊपर नीचे हैं। नीचे हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन हैं और ऊपर हाथरस रोड स्टेशन है।

हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र स्थित गांव रामपुर निवासी शिव कुमार उर्फ चेता (35) अपनी पत्नी अर्चना, भतीजी शगुन (5) व बेटा रिषभ (8) के साथ हाथरस रोड स्टेशन जा रहे थे। वे हाथरस जंक्शन स्टेशन आए और फुट ओवर ब्रिज से ऊपर गए। यहां ट्रैक पार कर स्टेशन जा रहे थे तभी कोटा-पटना एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। चारों के अलावा एक अज्ञात भी ट्रेन की चपेट में आया। इन्हें कोहरा होने के कारण ट्रेन नजर नहीं आई। मौके पर चार लोगों की मौत हो गई। घायल अर्चना को जिला अस्पताल भेजा गया है। हादसे की सूचना पर क्षेत्र के लोग आ गए। पुलिस ने पहुंच गई। हादसे के बाद कोहराम मचा हुआ है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें