Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कानपुर राजकीय बाल सम्प्रेषण गृह से चार बंदी फरार

कानपुर राजकीय बाल सम्प्रेषण गृह से चार बंदी फरार

कानपुर राजकीय बाल सम्प्रेषण गृह से चार बंदी फरार

कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र स्थित राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह से चार किशोर बंदी फरार हो गए। बंदी किशोरों के भाग जाने की जानकारी सुबह हुई जब हाजिरी लगाई जा रही थी। केयरटेकर, अधीक्षक और सुरक्षा में तैनात होमगार्डों को सुबह जानकारी होते ही इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए डीएम ने होमगार्डों को सेवामुक्त करने के आदेश दिए हैं। मजिस्ट्रेट मौके पर जांच कर रहे हैं।

कानपुर के राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में नौबस्ता क्षेत्र के धोबिन पुलिया स्थित तीन मंजिला निजी भवन में चल रहा है। बाल सुधार गृह के दूसरी मंजिल पर एक हॉल में कुल 47 किशोर बंदियों को रखा गया है। बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात यहां रह रहे चार बंदियों ने खिड़की की ग्रिल काट दी। बंदियों ने चादरों को जोड़कर रस्सी बनाई और पीछे की ओर खिड़की से नीचे लटका दी। एक के बाद एक चार बंदी रात में भाग गए और किसी को खबर नहीं हुई। इनके साथ रह रहे दूसरे बंदियों को खबर तो हुई होगी लेकिन किसी ने बाल सुधार गृह प्रशासन को सूचना नहीं दी।

सुबह नौ बजे नाश्ते के लिए जब बाल बंदियों को नाश्ते के लिए हॉल में बुलाया गया और गिनती की गई तो चार कम मिले। हाजिरी रजिस्टर से चेक किया गया तो चार बंदियों के भागने की सूचना हुई। बाल बंदियों के भागने की सूचना से हड़कंप मच गया। डीएम ने एसीएम वीके तोमर को मौके पर भेजा। साथ ही ड्यूटी पर तैनात चार होमगार्डों को सेवामुक्त करने के आदेश दिए हैं।

खिड़की काटकर भागे

घटना की जानकारी केयरटेकर को सुबह हुई जब नास्ते के दौरान उनकी हाजिरी लगाई जा रही थी। गिनती के दौरान पता चला कि चार बंदी भाग गए हैं। जब कमरे की छानबीन की गई तो पता चला कि बाल सुधार गृह के पीछे खिड़की कटी हुई मिली और एक चादर लटकी हुई थी। समझा जा रहा है कि चादर की रस्सी बनाकर सभी भागे हैं। इसकी सूचना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी गई है।

Related posts

हरदोई – बाढ़ से पूर्व तैयारी,हुआ मेगा मॉक ड्रिल

Desk
3 years ago

लापरवाह कर्मियों पर डीएम की गिरी गाज, समीक्षा बैठक में गायब 2 ग्राम सचिव सस्पेंड, 10 सचिव के एक दिन का वेतन कटाने के निर्देश, डीएम राकेश मिश्रा ने की कार्यवाही, स्वच्छ भारत मिशन में लापरवाही बरतने का आरोप.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

प्यार में बाधक बनने के दौरान नाबालिग नातिन ने प्रेमी के साथ मिलकर दादी को उतारा मौत के घाट- विस्तृत रिपोर्ट-वीडियो के साथ।

Desk
3 years ago
Exit mobile version