उत्तर प्रदेश में रेल हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आये दिन हो रहे ट्रेन हादसों पर रेलवे प्रशासन रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। ताजा मामला हरदोई जिला है है। यहां एक ट्रेन काल बनकर पटरी पर दौड़ पड़ी। इससे रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे चार रेलकर्मियों की कटकर मौत हो गई। इस भीषण हादसे में एक रेलवे कर्मचारी लापता है। बताया जा रहा है कि सण्डीला उमरताली के बीच अप लाइन पर पटरी मरमत में बिल्डिंग मशीन से बिल्डिंग का काम चल रहा था। इसी बीच सोमवार दोपहर 12:00 बजे के करीब एक ट्रेन आ गई। रेलवे के अधिकारियों की लापरवाही से अचानक आयी ट्रेन की चपेट में आने से ये बड़ा हादसा हो गया।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=I-CC5mFqZCc&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/11/Train-Accident-in-Hardoi-Four-Railway-Employees-Killed-Bites-One-Missing.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन के हाथपांव फूल गए। आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की पड़ताल में जुट गए हैं। मृतकों में संडीला के 6 नंबर गैंग इंजीनियरिंग बिभाग के कर्मचारी कौशल (30) पुत्र ब्रजमोहम, राजेश (32) पुत्र दयाराम, राम स्वरूप (59) पुत्र मोहमक लोहार, राजेन्द्र (28) पुत्र प्रभुदयाल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, एसपी हरदोई अलोक प्रियदर्शी और रेलवे के अधिकारी मृतकों की शिनाख्त कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज रहे थे। धनतेरस और दीवाली की ख़ुशी में मौत की खबर मिलते ही मृतिकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।

इनपुट- मनोज तिवारी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें