Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अलीगंज लूटकांड: सीसीटीवी के जरिये 4 बदमाशों की हुई पहचान

four robbers identified through CCTV

four robbers identified through CCTV

राजधानी लखनऊ के अलीगंज इलाके में दो दिन पहले किशोर ज्वैलर्स की दुकान पर दिनदहाड़े पड़ी डकैती के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी के जरिये 4 लुटेरों की पहचान कर ली है। एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि सर्विलांस, क्राइम ब्रांच सहित एसटीएफ को जांच में लगाया गया। एसटीएफ ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। सीसीटीवी में कैद हुए बदमाशों में एक बदमाश पिछले दिनों हुई महानगर में लूट की वारदात में शामिल था। अब पुलिस इन कुख्यात बदमाशों की तलाश में लगातार उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

क्राइम ब्रांच भी बदमाशों को तलाशने में जुटी

आईजी रेंज लखनऊ ने बताया कि अलीगंज में पुरनिया चौकी से चंद कदमों की दूरी पर किशोर ज्वैलर्स के नाम से एक ज्वैलरी शॉप है। ये शॉप त्रिवेणीनगर निवासी सर्राफ व्यवसायी विपिन रस्तोगी और सचिन रस्तोगी की है। विपिन के मुताबिक उनके दुकान पर उनके अलावा तीन नौकर कृष्णकांत, हरीश शुक्ला व विशाल काम करते हैं। उनका कहना है कि शुक्रवार की सुबह व दुकान पर गए थे, लेकिन करीब एक बजे के दौरान वह खाना खाने चले गए थे, जबकि दुकान पर नौकर विशाल व हरीश बैठे थे कि करीब तीन बजे दो बाइकों पर असलहों से लैस 5 बदमाशों ने उनकी दुकान में धावा बोल दिया। इनमें से 3 दुकान के अंदर गए जबकि दो बाइक स्टार्ट करके बहार ही खड़े रहे।

बताया गया कि विरोध करने पर लुटेरों ने विशाल को पिस्टल की बट से वारकर जख्मी कर दिया और करीब 15 लाख के जेवर लूट कर भाग निकले। एसएसपी दीपक कुमार का कहना है कि इस घटना को अंजाम भले ही पेशेवर बदमाशों ने दिया। लेकिन उन्हें लाने वाला कोई करीबी ही लग रहा है। आईजी रेंज जय नारायन सिंह के मुताबिक, दुकान के अलावा पासपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाला जा रहा है और लुटेरों की तलाश के लिए इंस्पेक्टर अलीगंज व क्राइम ब्रांच को भी निर्देश दिए गए हैं। घटना का जल्द ही खुलासा किया जायेगा।

इससे पहले भी अलीगंज में हो चुकी लूट

11 सितंबर 2017 को अलीगंज थाना के नेहरू वाटिका के पास स्थित एचडीएफसी बैंक के बाहर बेख़ौफ़ बदमाशों ने दिनदहाड़े10. 20 लाख रुपये कैशलूट लिया था और मौके से फरार हो गए थे।
19 सितंबर 2017 को लखीमपुर में अभियोजन विभाग में तैनात रहे सेवानिवृत्त नंदलाल निवासी पीजीआई के 12/ बी-744 वृंदावन कॉलोनी से एसबीआई की तेलीबाग वृन्दावन कॉलोनी शाखा के बाहर एक लाख पांच हजार रुपये की लूट हुई थी।

Related posts

चिकित्सा शिक्षा विभाग के डीजीएमई का घेराव, उत्पीड़न का आरोप लगा कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, महानिदेशक के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, सैकड़ों कर्मचारियों ने किया घेराव, काम का समय तय, पदोन्नति की मांग, महानिदेशक डॉ केके गुप्ता पर मनमानी का आरोप, चिकित्सा शिक्षा संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में घेराव।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

दस हजार का इनामी सुनील गिरफ्तार, मोहम्मदी पुलिस ने की गिरफ्तारी, सुनील के तीन अन्य साथी भी गिरफ्तार, तीन दर्जन मुकदमे है दर्ज, पाँच चौपहिया वाहन समेत आधा दर्जन दोपहिया वाहन भी बरामद, कई जनपद में वांछित थे बदमाश.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

IG और DIG रेंज के अफसरों के तबादले करने की तैयारी कर रही योगी सरकार!

Mohammad Zahid
8 years ago
Exit mobile version