Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

स्कूल वैन और ट्रक की भिड़ंत, 4 बच्चे घायल

उन्नाव में स्कूल वैन और ट्रक आमने सामने से भीड़ गए.चार बच्चों को सामन्य चोटे आई है व एक की हालत गंभीर है.गंभीर छात्र को सीएचसी पुरवा में भर्ती करवाया गया है.अन्य घायल छात्र भी यही पर भर्ती करवाए गए है.पुलिस ने ट्रक को व उसके चालक को पकड़ कर हिरासत में ले लिया है.

ट्रक चालक को पुलिस ने पकड़ कप पूछताछ शुरु कर दी है.हादसे की मुख्य वजह कोहरे व धुंध को माना जा रहा था.ट्रक चालक के अनुसार वह अपने वाहन से जा रहा था कोहरे के धुंध की वजह ज्यादा दूर तक दिखाई नही दे रहा था, तभी अचानक सामने बच्चों की वैन आ गई और यह हादसा हो गया,ट्रक चालक व वैन चालक ने हादसा टालने की बहुत कोशिश की, ट्रक चालक ने सूझबूझ दिखाकर हादसे को ज्यादा बड़ा नही होने दिया.हादसे में पांच बच्चे घायल हुए है व एक बच्चा गंभीर रुप से घायल है इन सभी स्कूली छात्रों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

कोहरे के वजह से हुए है इस साल कई बड़े हादसे- एक्सप्रेस-वे पर एक के बाद एक गाड़िया आपस में भिड़ गई थी

धुंध की वजह से आज कई बड़े हादसे होते होते बचे. आगरा, यमुना एक्सप्रेस वे पर कई वाहन आपस में टकरा गए थे. इन हादसों में कई लोग घायल भी हुए थे. मेरठ, ग्रेटर नोएडा में आज सुबह दो हादसे हुए जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.यमुना एक्सप्रेस वे पर कोहरे के कारण एक के बाद एक 10 वाहन आपस में टकरा गए थे.

इसमें छह लोग घायल हो गए थे.जीरो प्वाइंट से 10 किलोमीटर दूर दनकौर के पास आगरा से नोएडा की तरफ आते समय बुधवार सुबह हुआ था हादसा.इस हादसे में एक के बाद 10 गाड़ियां टकरा गईं थी. इसमें 6 लोग घायल हुए थे. सभी को कैलाश अस्पताल लाया गया था. कुछ लोगों को मामूली चोट लगी थी. हादसे का शिकार लोग दिल्ली के बताए जा रहे थे जो दिल्ली ही जा रहे थे.

अन्य खबरो के लिए क्लिक करे- फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान

Related posts

लखनऊ – रमाबाई अम्बेडकर मैदान पहुँचे डीएम कौशलराज शर्मा

kumar Rahul
7 years ago

क्रिसमस संडे को चर्चों में रही लोगों की भीड़, लोगों ने प्रार्थनाएं कर सुनाए प्रभु यीशु के संदेश

Sudhir Kumar
6 years ago

आगरा में खूनीं हुईं सड़कें, 12 घंटे में 10 को मौत की नींद सुलाया!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version