आज आगरा जीआरपी पुलिस ने एक साढ़े चार साल की मासूम पावनी को जेल भेज दिया। जीआरपी ने बताया की पहले भी 4 बार यह मासूम जेल जा चुकी है जबकि इसने आज तक कोई अपराध नही किया। यही नही मासूम पावनी का आने वाला भाई या बहन जेल में ही मिलेगा।

क्या है पूरा मामला ?

  • यह बात पता चलते ही हर कोई अचंभित हो जाएगा लेकिन यह सच है।
  • साथ में यह भी बात सच है कि उस मासूम को यह भी नही पता है की वो जेल जा रही है और पहले भी जेल जा चुकी है।
  • मामला दरअसल यह है की आज आगरा फोर्ट जीआरपी ने एक गैंग को पकड़ कर जेल भेजा है।
  • गैंग की सरगना महिला रेशमा है जो की अब तक चार बार जेल जा चुकी है।
  • हर बार उसकी मासूम बेटी पावनी भी उसके साथ ही जेल जाती है।
  • आज प्रेस कांफ्रेस में जब हमने मासूम पावनी से पूछा की जेल जा रही हो क्या तुम्हें पता है की जेल क्या होती है।
  • तो उसने कहा नही पता है मम्मी के साथ घूमने जा रही हूँ।
  • आपको बता दें की आगरा फोर्ट जीआरपी के SSI राजेश चौहान और SI ललित त्यागी ने 4 कांस्टेबलों को साथ मिलकर कल रात आगरा फोर्ट स्टेशन की जामा मस्जिद पार्किंग में चोरी की योजना बनाते हुए एक महिला समेत पांच लोगो को गिरफ्तार कर लिया।
  • पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 2500 नकद , 525 ग्राम चांदी , साढ़े 33 ग्राम सोने की चैन चाक़ू और एक ऑटो बरामद कर लिया।
  • पकड़े गए अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं-
  • रश्मि पत्नी संजू निवासी शाहगंज।
  • उमाकांत पुत्र कमलेश निवासी फीरोजाबाद।
  • सनी पुत्र अनवर निवासी मलपुरा आगरा।
  • जकील पुत्र नवाब निवासी शाहगंज आगरा।
  • यामीन पुत्र भुल्लन निवासी मलपुरा आगरा बताया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें