[nextpage title=”shivpal yadav” ]
देश भर से हमें आये दिन ठगी की घटनाएँ सुनने को मिलती रहती है। मगर कभी-कभी ये ठगी बड़े नेताओं और हस्तियों के नाम पर भी की जाती है। कुछ ऐसा ही समाजवादी पार्टी की महिला सभा की प्रदेश सचिव रीता आर्य के साथ हुआ है।
[/nextpage]
[nextpage title=”shivpal yadav2″ ]
नौकरी का झाँसा देकर की ठगी :
- बलरामपुर की रहने वाली सपा महिला प्रदेश सभा की सचिव रीता आर्य ठगी का शिकार हो गयी है।
- उन्होंने बताया कि 2013 में उनकी मुलाकात लखनऊ में अशोक यादव से पार्टी बैठक में हुई थी।
- अशोक यादव ने उन्हें बताया था कि वह समाजवादी पार्टी का प्रदेश सचिव है।
- साथ ही उसने बताया था कि उसकी डिम्पल यादव और शिवपाल यादव से भी ख़ास पहचान है।
- उसने महिला से कहा था कि वह उन्हें शिवपाल यादव से कहकर लाल बत्ती भी दिलवा देगा।
- इसके लिए ही उसने शिवपाल यादव के कार्यक्रम के नाम पर 1 लाख रूपये भी महिला से लिए।
- काफी दिन तक कुछ न होने पर जब उसकी तलाश शुरू की गयी तो पता चला कि वह जालसाज है।
- इसके बाद उन्होंने एसपी से न्याय की मदद मांगी है और शिकायत दर्ज कराई है।
- एसएसपी ने पूरे मामले की जाँच के बाद कार्यवाई करने की बात कही है।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Fraud In The Name Of Dimple Yadav
#Fraud In The Name Of Shivpal And Dimple
#Fraud In The Name Of Shivpal Yadav
#Fraud In The Name Of Shivpal Yadav And Dimple Yadav
#डिम्पल यादव के नाम पर ठगी
#शिवपाल यादव के नाम पर ठगी
#सपा महिला सचिव से ठगी
#सपा महिला सचिव से हुई ठगी
#समाजवादी पार्टी की महिला नेता से ठगी