Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी आई सामने

यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। पॉलिटेक्निक एंट्रेंस परीक्षा के 28 मेघावियों के रि‍जल्‍ट को कैंसि‍ल कर दिया गया है। इनमें 14 दागी कैंडि‍डेट यादव हैं। परीक्षा में दागी कैंडिडेट्स में यादवों का परसेंटेज सबसे ज्यादा है। 10 जून को पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी किया गया था।
इससे पहले यूपी पीसीएस परीक्षा में भी यादवों के ज्यादा सिलेक्शन की बात सामने आई थी। और इसके कारण तत्कालीन यूपीपीएससी चेयरमैन अनिल यादव की कुर्सी चली गई थी।
रिजल्ट में गड़बड़ी की आशंका के बाद ज्‍वाइंट डायरेक्टर मनोज कुमार की अध्यक्षता में 4 मेंबर की एक कमिटी को जांच करने को कहा था। जिसके बाद 7 कैंडिडेट ही जाँच कमेटी के सामने उपस्थित हुए और अन्य 21 अनुपस्थित रहे।
28 में से 12 कैंडिडेट टॉप 22 में शामिल थे। जिनमें से 7 स्टूडेंट्स अपने सेंटर का नाम तक सही नहीं लिख पाए जबकि‍ एक ही सेंटर पर परीक्षा दी थी।
फ़िलहाल इस सेंटर को काली सूची में डाल दिया गया है और कॉलेज के प्रिंसिपल पारस कुशवाहा के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
इसके अलावा अन्य सवालों पर भी ये कैंडिडेट्स बगले झांकते नजर आये जिसके बाद परीक्षा परिणामों और इस पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं। इंट्रेंस टेस्ट में पूछे गए सवालों का जवाब तक न दे पाने वाले इन छात्रों की ओएमआर शीट एक ही हैंडराइटिंग में भारी गई थी। इनमें शामिल मेधावियों में तीन लड़कियां भी शामिल हैं। इनमें पारुल यादव का रैंक 9, अमृता का रैंक 11 और कनकलता का रैंक 39 है। इन सभी का रिजल्ट रद्द कर दिया गया है।
जाँच कमेटी द्वारा पूछे गए सवाल और कैंडिडेट्स द्वारा दिए गए जवाब 
रोल नंबर लिखिए ।
आधा अधूरा लि‍खा गया, कुछ ने नहीं लि‍खा और कुछ ने पूरा गलत लि‍खा।
8 की स्‍पेलिंग क्‍या होती है?
ate, eat, eity कुछ नहीं लि‍ख सके।
70 की स्‍पेलिंग क्‍या होती है?
cwnty
सेंटर का नाम क्‍या है?
नहीं पता
बुद्धं शरणं लिखकर बताएं 
कई कैंडिडेट्स ने बुधम लि‍खकर छोड़ दि‍या।

Related posts

कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा- जो लोग इयर फोन लगाकर चलते है, वो दुर्घटना के लिए खुद जिम्मेदार होते है, मैं मुख्यमंत्री से बात करके ऐसे लोगों कड़ी कार्यवाही की बात करूंगा और कान में ईयर फोन लागकर ड्राइव करने वालो के खिलाफ कानून भी बनाया जाएगा, इसके अलावा उन्होंने अपनी ही सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर के विवादित बयानों पर कहा की उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है। उनसे बात करके ही कोई बात कहूंगा, इसके अलावा दलित राजनीति और आरक्षण के सवाल पर कहा कि बाकी पार्टियां जब सत्ता में थी तब चिंता क्यो नही की हम सबका साथ सबका विकास के तहत काम कर रहे है।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

महिला ने सिपाही पर लगाया घर में घुसकर छेड़छाड़ का करने का आरोप, नशे में धुत सिपाही विकास यादव पर लगा छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने आरोपी सिपाही को पकड़ा, सदर कोतवाली क्षेत्र की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

सुल्तानपुर-अनियंत्रित टेम्पो ने बाइक को मारी टक्कर

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version