उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति काफी गंभीर है यही वजह है कि अब ग्रामीण इलाकों तक भी इलाज पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए जहाँ एक ओर डॉक्टर्स की तैनाती ऐसे स्थानों पर की जार रही है वही समस्त  स्वास्थ्य सुविधाओं का भी प्रबंध किया जा रहा है। प्रदेश के ऐसे दूरस्थ क्षेत्र जहां पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं है, वहां के निवासियों के लिए स्थानीय स्तर पर रोगों के निदान एवं उपचार हेतु  की व्यवस्था की जा रही है।

यह भी पढ़े : घटतौली के चलते राजधानी के 6 और पम्प पर लगा ताला!

प्रमुख सचिव की ओर से जारी हुए दिशा निर्देश

  • दूरस्थ क्षेत्र में पं. दीन दयाल उपाध्याय स्वास्थ्य सेतु कैम्प और मेले का आयोजन किया जायेगा।
  • इस कैम्प में रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
  • साथ ही मरीजों को नि:शुल्क दवाएं भी मौके पर ही बांटी जाएंगी।
  • इस कैंप में आपको आंख, ईएनटी, महिला रोग, बाल रोग व हड्डी के चिकित्सक मिलेंगे।
  • कैम्प में हर तरह के चिकित्सकों के होने से सभी मरीजों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही हो सकेगा।
  • इस सम्बंध में प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशान्त त्रिवेदी ने आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर दिए है।
  • इसके अनुसार कैम्प का आयोजन प्रदेश के सभी जनपदों में सप्ताह में एक बार किया जाएगा।
  • खासतौर से कैम्प का उद्देश्य सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराना है।
  • इस स्वास्थ्य  कैम्प में रोगियों को विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
  • ताकि किसी भी बीमारी का पता डॉक्टर्स को लग सके। और कोई गलत न हो।
  • इस स्वास्थ्य  कैम्प में एनजीओ और स्थानीय व्यक्तियों का सहयोग भी प्राप्त किया जाएगा।
  • कैम्प के आयोजन की सूचना नियमित रूप से महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को उपलब्ध करानी होगी।
  • कैम्प  में  साथ ही समस्त जिलाधिकारी, मण्डलीय अपर निदेशक चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मेले के आयोजन हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

 यह भी पढ़े :जनेश्वर मिश्र में करोड़ों की बोट्स में भरा पानी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें