उत्तर प्रदेश में बीते कुछ समय से हो रहे रेल हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, बीते कुछ समय पहले हाल ही में उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में एक बहुत बड़ा रेल हादसा हुआ था, हादसे में भारी मात्र में जान-माल को नुक्सान पहुंचा था। उसके बाद से प्रदेश में रेल हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार 2 अगस्त को सूबे के चंदौली जिले में एक मालगाड़ी पटरी से उतर(Freight train derailment) गयी है। जिसके बाद राहत और बचाव कार्य चंदौली जिले में जारी है।

मुगलसराय-गया रेल खंड पर हुआ हादसा(Freight train derailment):

  • प्रदेश में लगातार हो रहे हादसों के बीच बुधवार को एक और रेल हादसा हो गया है।
  • जिसमें एक मालगाड़ी पटरी से उतर गयी है।
  • मालगाड़ी सुबह करीब 3.45 बजे पटरी से उतर गयी।
  • यह हादसा सूबे के चंदौली जिले के मुगलसराय-गया रेल खंड पर स्थित कर्मनासा और धनेक्षा स्टेशन के बीच हुआ।
  • हादसे में मालगाड़ी के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।

मुगलसराय-गया रेल खंड पर यातायात बाधित(Freight train derailment):

  • बुधवार को चंदौली जिले में एक मालगाड़ी के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।
  • जिसके बाद मुगलसराय-गया रेल खंड पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो चुका है।
  • वहीँ प्राप्त जानकरी के अनुसार, रेलवे ट्रैक साफ़ होने में तकरीबन 12 घंटे का समय लग सकता है।
  • हादसे के बाद अप और डाउन की तीनों लाइनें बाधित हो चुकी है।
  • जिसके बाद रेल परिचालन पूरी तरह से ठप हो चुका है।

ये ट्रेनें हुई रद्द:

  • 12175 चम्बल एक्सप्रेस- सासाराम आरा मुगलसराय
  • 13307 धनबाद लुधियाना एक्स सासाराम आरा मुगलसराय
  • 12311 कालका मेल चोपन चुनार मिर्जापुर
  • 12875 नीलांचल एक्सप्रेस चोपन चुनार मिर्जापुर
  • 18611 रांची वाराणसी इंटरसिटी देहरी आनसोंन तक चलेगी
  • 12382 पूर्वा एक्सप्रेस पटना बक्सर मुगलसराय
  • 12260 नई दिल्ली सियालदह दुरंतो पटना बक्सर मुगलसराय
  • 12988 अजमेर सियालदह मुगलसराय पटना होकर
  • 22858 आनंद विहार ऍक्स्प मुगलसराय पटना
  • 12444 आनंद विहार हल्दिया एक्सप्रेस वाया मुगलसराय पटना
  • 53526 वाराणसी बरकाकाना पैसेंजर रद्द
  • 53614 मुगलसराय गया फास्ट पैसेंजर रद्द

ये भी पढ़ें: एक और रेल हादसा: रामपुर में पटरी से उतरी ‘राज्यरानी एक्सप्रेस’!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें