सात चरणों में पूरे हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद हुई मतगणना में भारी संख्या में जनादेश शनिवार भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आया. जिसके बाद हर-हर मोदी के नारों के साथ प्रदेश भर में मोदी लहर छा गई.

2017 चुनाव में कुल 4856 प्रत्याशियों ने आजमाई अपनी किस्मत-

  • 2017 विधानसभा चुनाव के मतदान प्रदेश में 7 चरणों में पूरे किये गए.
  • ये चुनाव प्रदेश के 75 जिलों की 403 सीटों पर लड़ा गया.
  • इस चुनाव में प्रदेश भर के 4856 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई.
  • जिसमे सर्वाधिक 403 प्रत्याशी बहुजन समाज पार्टी की तरफ से खड़े थे.
  • जिसमें से महज़ 19 प्रत्याशी ही सीट पाने में सफल रहे.
  • इस चुनाव में संख्या में दूसरे स्थान पर बीजेपी के प्रत्याशी रहे.
  • बीजेपी ने इस चुनाव में 403 सीटों पर कुल 384 प्रत्याशी खड़े किये.
  • जिसमें से 312 प्रत्याशियों ने ऐतिहासिक जीत हासिल की.
  • तीसरे नंबर पर सपा ने 312 प्रत्याशियों के साथ चुनाव लड़ा.
  • जिसमे से मात्र 47 प्रत्याशी ही सफल हो सके.
  • सपा के साथ गठबंधन करते हुए कांग्रेस ने अभी इस चुनाव में अपने 113 प्रत्याशी मैदान में उतारे.
  • लेकिन कांग्रेस भी महज़ 7 सीटों पर जीत हासिल कर के सिमट गई.
  • चौथे स्थान पर राष्ट्रीय लोक दल ने अपने 277 प्रत्याशी इस चुनावी मैदान में उतारे.
  • लेकिन इस चुनाव में चली मोदी लहर में RLD मात्र 1 सीट ही जीत पाई.
  • इसके साथ ही 3355 अन्य दल एवं निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई.
  • जिसमे बीजेपी से गठबंधन किये हुए अपना दल के 12 प्रत्याशियों ने 9 सीट पर जीत हासिल की.
  • जबकि बीजेपी के साथ शामिल हुई सुहेलदेव भारतीय समाजपार्टी ने भी चार सीटों पर कब्ज़ा किया.
  • निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने भी 403 में से 3 सीटों पर अपना कब्ज़ा किया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें