जाम में फसी एम्बुलेंस, एम्बुलेंस में मरीज देखकर भड़के विधायक

लखीमपुर खीरी। रोडवेज बस स्टैंड पर बस ड्राईवर द्वारा गलत तरीके से बीच रोड पर खड़ी बस से लगा जाम। काफी समय तक जाम में फसी एम्बुलेंस को नही मिला रास्ता। पीछे से आ रही विधायक की गाड़ी भी उसी क्रम में जाम में फसी गई। एम्बुलेंस में मरीज देखकर भड़क उठे विधायक। बस को किनारे करवाकर एम्बुलेंस को निकाला गया। रोडवेज ड्राइवरों की मनमानी से सातवे आसमान पर चढ़ा विधायक का पारा। डिवाइडर पर बैठ अपने साथियों के साथ सड़क को किया जाम। विधायक के धरने की सूचना सुनकर प्रशासन के फूले हांथ पाँव। आनन फानन में एसडीएम समेत मौके पर पहुचे अपर पुलिस अधीक्षक आर के वर्मा। सदर कोतवाल अशोक पांडे ने खुलवाया जाम। प्रशासनिक अमले ने विधायक को जाम ना लगने का दिया आस्वाशन।

सदर विधायक को मान मनौवल के बाद भेजा गया घर
  • रोडवेज बस स्टैंड पर गलत तरीके से बीच रोड पर खड़ी बस ने लगाया जाम।
  • जाम में फसी एम्बुलेंस को नही मिला रास्ता।
  • पीछे से आ रही विधायक की गाड़ी भी जाम में फसी।
  • एम्बुलेंस में मरीज देखकर भड़के विधायक।
  • बस को किनारे करवाकर एम्बुलेंस को गया निकाला।
  • रोडवेज ड्राइवरों की मनमानी से सातवे आसमान पर चढ़ा विधायक का पारा।
  • डिवाइडर पर बैठ अपने साथियों के साथ सड़क को किया जाम।
  • विधायक के धरने की सूचना सुनकर प्रशासन के फूल हांथ पाँव।
  • आनन फानन में एसडीएम समेत मौके पर पहुचे अपर पुलिस अधीक्षक आर के वर्मा।
  • सदर कोतवाल अशोक पांडे ने खुलवाया जाम।
  • प्रशासनिक अमले ने विधायक को जाम ना लगने का दिया आस्वाशन।
  • सदर विधायक को मान मनौवल के बाद भेजा गया घर।
रिपोर्ट:- संजीत सिंह सनी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें