Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

चित्रकार गब्बर को मिला ‘जनपद गौरव सम्मान’

लालगंज में अपनी कूची से कैनवास पर रंग भरके व चावल से विभिन्न प्रकार की कलाकृति बनाकर सबके दिल में जगह बनाने वाले चित्रकार सहित नववर्ष पर जिले में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र की तमाम हस्तियों को सम्मानित किया गया.

अन्य खबरे देशव्यापी हड़ताल पर 3 लाख से ज्यादा डॉक्टर, स्वास्थ्य सेवाएं ठप

तमाम हस्तियों को जनपद के गौरव सम्मान से नवाजा गया

अपनी कू्ची से कैनवास पर रंग भरके व चावल से विभिन्न प्रकार की कलाकृति बनाकर आजकल सबके दिलों पर जगह बनाने वाले चित्रकार को नव वर्ष पर जिले में आयोजित कार्यक्रम मे विभिन्न क्षेत्र की तमाम हस्तियों सहित सम्मानित किया गया. क्षेत्र के चांदा गॉव निवासी चित्रकार गब्बर को जिले मे सदभाव संगम 2018 के तत्वाधान मे आयोजित कार्यक्रम मे “जनपद गौरव सम्मान” से नवाजा गया.

लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड मे नाम दर्ज…

यह जनपद गौरव सम्मान उन्हे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी.जी. होमगार्ड उ.प्र डॉ सूर्य कुमार शुक्ला, डॉ रहीस सिंह, व कार्यक्रम के आयोजक धीरज श्रीवास्तव ने प्रदान किया. सम्मान उन्हे कला के क्षेत्र मे किए जा रहे सराहनीय कार्यों व इतनी कम उम्र मे लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड मे नाम दर्ज कराकर जनपद का नाम रोशन करने के लिए दिया गया है.

तमाम लोगों ने बधाई दी

राजू तिवारी,सिद्धार्थ त्रिवेदी, प्रदीप त्रिवेदी पिन्टू, किसान नेता रमेश सिंह, डॉ महादेव सिंह, सुरेश सिंह, मनीष त्रिवेदी, शिवम पांडेय, आशुतोष बाजपेई, कपिल दीक्षित,चंद्रप्रकाश पाण्डेय , कैलास बाजपेयी, जितेन्द्र बाजपेई,बैजनाथ विश्वकर्मा,आदि सहित तमाम लोगों ने बधाई दी.

गब्बर सिंह ने सम्मान से अभिभूत होकर अपनी रचनात्मक मूल्यांकन के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए अपनी सफलता का श्रेय वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ त्रिवेदी को देते हुए कहा कि वह युवाओं के मार्गदर्शन के और सच्चे हितैषी हैं, सच्चे मायनों में वह युवा हृदय सम्राट हैं.

डीजीपी को भेंट की स्केच, जमकर हुई तारिफ

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीजीपी होमगार्ड उ.प्र सूर्य कुमार शुक्ला को चित्रकार गब्बर सिंह ने अपनी बनाई एक स्केच भेंट की .जिसे देखकर डीजीपी सहित मंच पर उपस्थित लोगों व कार्यक्रम मे आये तमाम लोगों ने मुक्त कंठ से चित्रकार की खूब प्रशंसा की. इसी दौरान ही कार्यक्रम के आयोजक धीरज श्रीवास्तव को भी उनका एक स्केच भी भेंट किया.

Related posts

थाना बेबर क्षेत्र जीटी रोड कपिल मुनि महाविद्यालय बेवर के सामने टैम्पो और ट्रक की टक्कर से एक महिला की मौत, पांच लोग घायल, घायलों को सैफई में भर्ती कराया गया।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

सीतापुर में आदमखोरों के हमले से 8 साल की मासूम की मौत, संख्या 14 हुई

Ashish Ramesh
6 years ago

योगी सरकार में एक और व्‍यापारी की गोली मारकर हत्‍या, 30 लाख भी लूटे!

Abhishek Tripathi
7 years ago
Exit mobile version