Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जुआरियों ने पुलिसकर्मियों को पीटा, छापेमारी करने गई थी पुलिस

राजधानी के सरोजनीनगर में मंगलवार को जुआरियों को रंगे हाथों दबोचना पुलिस को महंगा पड़ गया। नतीजा यह हुआ कि भड़के जुआरियों ने सिपाही और होमगार्ड जवान पर डंडे से हमला कर दिया। जिससे दोनों वर्दीधारी गंभीर रूप से चोटिल हो गए। हालांकि बाद में उन्होंने घटना की सूचना सरोजनीनगर थाने पर दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने काफी देर तक जुआरियों की तलाश की। लेकिन कोई भी जुआरी पुलिस के हाथ नहीं लग सका। फिलहाल घटना से भड़की पुलिस आरोपी जुआरियों की तलाश में उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। (gamblers beaten police cops)

बड़े स्तर का छापा मारने के दौरान पीटा (gamblers beaten police cops)

जानकारी के मुताबिक, सरोजनीनगर इलाके के मीरानपुर-पिनवट गांव में काफी बड़े स्तर का जुआ खेला जा रहा था। मुखबिर से इसकी भनक सरोजनीनगर थाने के सिपाही राजेंद्र को लगी, तो वह शाम करीब चार बजे होमगार्ड जवान अनिल सिंह को अपने साथ लेकर वहां पहुंच गया। सूत्रों की माने तो वहां पहुंचे सिपाही ने जुआरियों से डील करने की कोशिश की, तभी रकम को लेकर सिपाही और जुआरियों के बीच विवाद हो गया।

होमगार्ड का फट गया सिर

इसी दौरान भड़के मीरानपुर पिनवट निवासी जुआरी अजय ने अपने साथियों के साथ मिलकर सिपाही राजेंद्र और होमगार्ड जवान अनिल के ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे अनिल का सिर फट गया। जबकि सिपाही राजेंद्र के हाथ में भी गंभीर चोट आई है। मामला बढ़ता देख सिपाही और होमगार्ड जवान वहां से भाग खड़े हुए। उन्होंने घटना की सूचना सरोजनीनगर थाने पर दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस फोर्स ने आरोपियों की काफी तलाश की। लेकिन देर शाम तक कोई भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। उधर दोनों घायलों का सरोजनीनगर सामुदायिक केन्द्र पर इलाज कराया गया। फ़िलहाल पुलिस की टीम जुआरियों के संभावित ठिकानों पर छापे मारकर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। (gamblers beaten police cops)

Related posts

केजीएमयू में रैगिंग: 6 छात्रों को निलंबित कर हॉस्टल से भी किया निष्कासित

Sudhir Kumar
6 years ago

जानें किस जिले में कम तौल पर एडीएम ने बन्द कराया पेट्रोल पम्प का संचालन।

Desk
2 years ago

7वें फेस में शत प्रतिशत लोग मतदान में प्रतिभाग करे-मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू

Desk
5 years ago
Exit mobile version