आज 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती है. मोदी सरकार के आने के बाद 2 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान के रूप में मनाया जाने लगा. देश को स्वच्छ रखने की शपथ ली गई. आज इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाँधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. GPO स्थित गाँधी प्रतिमा पर राज्यपाल राम नाईक ने भी माल्यार्पण किया. आज देश भर में गाँधी जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं.
बापू के कुछ अनमोल विचार:
- यदि मनुष्य सीखना चाहे, तो उसकी हर भूल उसे कुछ शिक्षा दे सकती है.
- भूल करने में पाप तो है ही, परन्तु उसे छुपाने में उससे भी बड़ा पाप है.
- किसी भी काम को या तो प्रेम से करें या उसे कभी करें ही नहीं.
- काम की अधिकता ही नहीं, अनियमितता भी आदमी को मार डालती है.
- लम्बे-लम्बे भाषणों से कहीं अधिक मूल्यवान है इंच भर कदम बढ़ाना.
- पुस्तकों का मूल्य रत्नों से भी अधिक है, क्योंकि पुस्तकें अन्तःकरण को उज्ज्वल करती हैं.
- जो समय बचाते हैं, वे धन बचाते हैं और बचाया हुआ धन, कमाए हुए धन के बराबर होता है.
- अपनी गलती को स्वीकारना झाड़ू लगाने के सामान है जो धरातल की सतह को चमकदार और साफ कर देती है.
- अक्लमंद काम करने से पहले सोचता है और मूर्ख काम करने के बाद.
- जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है.