Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गौमुख से गंगासागर तक गंगा स्वच्छ होगी : सीएम योगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज इलाहाबाद का पहुंचे ।यहां सीएम योगी विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की ओर से आयोजित संत सम्मेलन मे शिरकत किये।  इसके दौरान सीएम ने माघ मेले में स्वच्छता से संबंधित पहलुओं का निरीक्षण किया।

सीएम योगी ने कहा कि प्रयाग की धर्ती पर संतो के आशिर्वाद लेने आय़ा हूं। संतो के आशीर्वाद से देश में ऐसी सरकार है जिसका गौरव विश्व में बढ़ रहा है। आगे सीएम ने कहा कि बिना मांगे ही सब कुछ मिल रहा है। संतो का केवल आशीर्वाद मिले यही सब कुछ है।

सीएम ने कहा कि देश में अंदर 12 लाख संत है। ये संत गोबंस की रक्षा कर सकते है। हर जिले में गौशाला बनेगा। जहां चार से पांच हजार गौ वंस रह सकते है। वहीं सीएम ने कहा कि समाज आधारित व्यवस्था चले, गौ संरक्षण करने वालों को सरकार पूरी मदद करेगी। कुंभ मेले का एक मार्ग दर्शक मंडल बनेगा। कुंभ में हम अच्छी व्यवस्था देने जा रहे है।

20 हजार करोड़ रुपया से नदियों की अविरलता बनी रहे। इसमें कोई गंदगी न गिरे इसके लिए केंद्र ने बजट दे दिया है। उन्होंने कहा कि समाज के विभाजन के लिए षडंयत्र रचा जा रहा है। हर गांव में संत निवास करते है वह विभाजन को रोक सकते है।

ये भी पढ़ें : पुलिस की नाक के नीचे प्रेस कांफ्रेंस करता रहा दुष्कर्म का आरोपी

सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज दिव्य और पुण्य क्षेत्र है

भारत की आध्यात्मिक ऊर्जा का भी केन्द्र है।

पूज्य संत अपना पूरा जीवन लोक कल्याण को समर्पित करते हैं।

संतो के आशीर्वाद से देश के अन्दर ऐसी सरकार है।

जिससे पूरी दुनिया में देश का गौरव बढ़ा है।

देश के यशस्वी प्राधमंत्री ने बिना मांगे योग को अन्तराष्ट्रीय मान्यता दिलायी।

विरासत को मान्यता प्राप्त होने पर हमें गौरव की अनुभूति होनी चाहिए।

माघ मेले की हजारों वर्षों का परम्परा है।

लेकिन मोदी जी के प्रयासों से कुम्भ के यूनेस्को विरासत में जगह मिली।

लेकिन संतों की कुछ मांगे भी होती है।

पीएम ने प्रदेश की जिम्मेदारी संत को देकर विश्वास व्यक्त किया है।

सत्ता में आने पर स्लाटर हाउस बन्द कराने का आरोप लगा रहा है।

अब जानवरों से फसल के नुकसान के आरोप लग रहा है।

प्रदेश सरकार हर जिले में चार पांच हजार गायों की गौशाला खोलेंगे।

गौ माता के संवर्धन और संरक्षण के लिए सरकार अपने स्तर पर प्रयास करेगी।

समाज सहयोग करेगा तो बहुत काम हो सकता है।

संतो के स्तर पर जागरुकता करना होगा।

कुम्भ मेले के सफल संचालन के लिए मार्ग दर्शक मण्डल गठित करेंगे।

संगम में कुम्भ मेले मेले में माघ मेले से अच्छी व्यवस्था दी जायेगी।

पूज्य संतो के मार्ग दर्शन में काम आगे बढ़ाया जायेगा।

ये भी पढ़ें : लोक भवन में 11वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं CM योगी!

नमामि गंगे के तहत गंगा और सहायक नदियों के लेकर कार्ययोजना है तैयार हो जाएगा।

गंगा की अविरलता ऐर निर्मलता बचाये रखना है।

गौमुख से गंगासागर तक गंगा स्वच्छ होगी।

हिन्दू समाज के जाति के नाम पर बांटने की कोशिश हो रही है।

देश के अन्दर और देश के बाहर ऐसी ताकतें काम कर रही हैं।

देश की संत शक्ति ने अपने लिए कुछ नहीं राष्ट्र के लिए मांगा।

समाज को विभाजनकारी ताकतें अपूरणीय क्षति की कोशिशें कर रही हैं।

कहा आज मेरी सरकार के दस माह का कार्यकाल पूरा हुआ।

ये भी पढ़ें : शादी के दौरान बारातियों ने चलाई गोलियां, 12 साल के मासूम की मौत

सरकार ने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया।

लेकिन किसी का तुष्टीकरण भी नहीं किया ।

अयोध्या का विकास उसी भव्यता से होगा ।

सरयू के अविरल निर्मल करने की कार्ययोजना तैयार है ।

कुम्भ 2019 की सरकार ने तैयारी शुरु कर दी है ।

पहली बार कुम्भ का लोगो जारी किया है।

लोगो के माध्यम से पूरी दुनिया में कुम्भ जाना जायेगा।

मेले से एकात्मता का भाव पैदा होता है।

यहां अमीर गरीब में कोई भेद भाव नहीं होता।

ये भी पढ़ें : 4 IAS के बाद योगी सरकार के निशाने पर आये 14 PPS!

कुम्भ में संतो को भी लोगों के स्वागत के लिये आगे आना होगा।

कुम्भ के पीछे के वैज्ञानिक और अध्यात्मिक ताकत को लोगों को बताना होगा।

पीएम ने भी संकल्प से सिद्धि की बात कही है ।

भारत मजबूत होगा संत ताकत मजबूत होगा।

संत मजबूत होगा तो आध्यात्मिक ताकत मजबूत होगी।

कहा जो करना है उसे कहना नहीं होता है।

Related posts

मुजफ्फरपुर बालिका गृह प्रकरण के खिलाफ लखनऊ में हुआ प्रदर्शन

Shivani Awasthi
6 years ago

अयोध्या में राम धुन से होगा राष्ट्रपति का स्वागत, सॉन्ग की टीम तैयार करने अयोध्या पहुंची लोक गायिका मालिनी अवस्थी

Desk
3 years ago

जनपद में गौरव पूर्वक मनाया 69वां गणतंत्र दिवस, सरकारी व गैरसरकारी भवनों पर फहराया गया तिरंगा, पुलिस लाईन में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया झंडारोहण, कैबिनेट मंत्री ने एसपी के साथ ली परेड की सलामी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को किया गया सम्मानित, सांसद, विधायक, डीएम एसपी सहित कई विशिष्ट लोग मौजूद।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version