Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखनऊ: आलमबाग बस अड्डे पर महिला से गैंगरेप की कोशिश

Lucknow: Gangrape Attempt from Woman at Alamgagh Bus Stand

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आलमबाग कोतवाली क्षेत्र स्थित अंतर्राष्ट्रीय बस अड्डे पर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है। यहां एक महिला ने कैसरबाग डिपो के दो ऐसी बस और एक साहिबाबाद डिपो के ड्राइवर पर गैंगरेप की कोशिश करने का संगीन आरोप लगाया है। महिला शालीमार कंपनी की मजदूर बताई जा रही है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने उसे अकेला पाकर पकड़ लिया और मुंह दबाकर बलात्कार करने का प्रयास करने लगे। पीड़िता चिल्लाकर किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर भागी और अपनी इज्जत बचाई। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपियों को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी और पुलिस को घटना की सूचना दी। शिकायत पर मौके पर पहुंची आलमबाग पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर कोतवाली आयी है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है

 

Three Accused Arrested For Gangrape Attempt from Woman in lucknow
Three Accused Arrested For Gangrape Attempt from Woman in Lucknow

आरोपियों के चंगुल से छूटकर भागी महिला ने बचाई अपनी इज्जत

जानकारी के मुताबिक, घटना आलमबाग बस स्टैंड की है। यहां मध्यप्रदेश की रहने वाली है महिला अपने पति और बच्चों के साथ रहकर मेहनत मजदूरी करके अपना और अपने बच्चों का पेट पालती है। पीड़िता के अनुसार, वह ठेकेदार गणेश कुमार के अंडर में काम करती है।पीड़िता ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 12 बजे वह बेसमेंट में साफ-सफाई कर रही थी। इस दौरान नशे में धुत होकर तीन व्यक्ति आ गए। उसे अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे।

महिला चिल्लाई तो तीनों ने उसे दबोच लिया और गैंगरेप की कोशिश करने लगे। किसी तरह माहिला चीखी चिल्लाई तो लोग मौके पर आ गए। भीड़ जुटती देख आरोपी वहां से भागने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया और जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को पकड़कर कोतवाली लाई। पुलिस ने महिला को मेडिकल चेकअप के लिए भेज दिया।

थाना प्रभारी आलमबाग ने बताया कि पीड़िता की के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। उन्होंने बताया कि साहिबाबाद डिपो के चालक उमेश यादव पुत्र श्याम सिंह निवासी नगला धना, भरथना कोतवाली जिला इटावा, वॉल्वो बस के संविदाकर्मी चालक श्रितपाल पुत्र बलदेव निवासी गुरुदासपुर पंजाब और हरपाल सिंह पुत्र गुरुमीत सिंह निवासी अमृतसर पंजाब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों बेहद नशे में धुत थे।

पुलिस ने लिखवाई छेड़छाड़ की तहरीर

इस गंभीर घटना में भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं। लोगों का आरोप है कि तीनों ड्राइवरों ने महिला से गैंगरेप की कोशिश की, परंतु पुलिस ने पीड़िता के पति को कोर्ट कचेहरी का हवाला देते हुए उससे छेड़छाड़ करने की तहरीर लिखवा ली। इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में आगे की कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें-

देवरिया बालिका गृह कांड: गिरिजा ने बनाया था सीबीआई पर दबाव

प्रमुख सचिव के बंगले में हो रहा था अवैध निर्माण, छावनी परिषद प्रशासन ने रुकवाया

लखनऊ: रईसजादों ने कार से कुचलकर कर दी युवक की हत्या

मेरठ में 24 घंटे के भीतर 4 कत्ल: रन बनाने को लेकर दोस्त की गोली मारकर हत्या

सीबीआई जांच में बेनकाब होंगे बड़े नाम, जिनका है गिरिजा के पीछे हाथ

फिरोजाबाद: उत्पीड़न से परेशान महिला बिजली के टावर पर चढ़ी

हमीरपुर: बसपा चेयरमैन ने घर में घुसकर सभासद सहित परिवार को पीटा

हरदोई: बेनीगंज स्वाधार गृह में फर्जीवाड़े की FIR के बाद संचालिका गिरफ्तार

लखनऊ: आलमबाग बस अड्डे पर महिला से गैंगरेप की कोशिश

आजमगढ़: हत्या के लिये आया शार्प शूटर राजन पासी साथियों सहित गिरफ्तार

Related posts

जानें किस जिले के डीएम ने दिए निर्देश अनफिट वाहनों का संचालन रोकने के लिए आकस्मिक निरीक्षण करने का आदेश।

Desk
3 years ago

हरदोई – टड़ियावां पुलिस ने ई रिक्शा लुटेरे को किया गिरफ्तार, दूसरा फरार।

Desk
3 years ago

नगद की किल्लत शुरू, कई जिलों में बैंककर्मी कर रहे प्रदर्शन

Shivani Awasthi
7 years ago
Exit mobile version