जहाँ योगी सरकार महिलाओं को अत्याचार से बचाने और पीड़िताओ की हर संभव सहायता करने और न्याय दिलाने की बात करती है. लेकिन ताज नगरी आगरा में एक गैंगरेप पीडिता न्याय न मिलने के कारण कई दिनो से पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रही है. वहीँ गैंगरेप पीड़िता को आरोपी मुकदमा वापस लेने के लिए धमकी दे रहे हैं. पीडिता का आरोप है पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. हालांकि एसएसपी ने पीडिता को मदद का आश्वासन दिया है.

सामूहिक बलात्कार की घटना को पुलिस कर रही नज़रंदाज़

  • दरअसल यह पूरा मामला थाना सिकंदरा का है.
  • जहाँ 26 वर्षीय पीड़ित युवती ने गैंग रेप का मुकद्दमा दर्ज कराया था.
  • पीडिता का आरोप है कि उसके साथ सामूहिक बलात्‍कार की घटना दो मई को सिकंदरा थाना क्षेत्र में की गयी .
  • करगिल पेट्रोल पंप के पास एक ऑफिस में हुई।
  • इस घटना के बाद वह डरकर चुप हो गई थी।
  • लेकिन अब आरोपी अश्‍लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे है।
  • जिसके बाद लगातार अधिकारियों के यहाँ गुहार लगाने के बाद 16 जून को मुकद्दमा कायम किया गया.
  • लेकिन अभी तक पीडिता के मजिस्ट्रेट के आगे बयान नहीं कराये गए है।
  • पीडिता एक बार फिर से लगातार अधिकारियों के चक्कर लगा रही है।
  • मुकदमे में रेप के साथ एससीएसटी की धारा भी शामिल है।
  • इसके बाद भी पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है।
  • पीड़िता ने एएसपी कार्यालय पहुंचकर बताय.
  • आरोपी पवन वर्मा, अनिल, धीरज और गगन मुकदमा वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
  • उसका परिवार भयभीत है।
  • उसको अपने साथ कोई भी अनहोनी होने की आशंका हैं आरोपी कुछ भी कर सकते है।
  • पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
  • दो सप्ताह से अधिक समय मुकदमा दर्ज हुए हो गया लेकिन अभी तक धारा 164 के बयान तक नहीं हुए है।
  • राज्यपाल ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयन्ती पर अर्पित की पुष्पांजलि!
 दो मई को हुए सामूहिक बलात्कार और उसके डेढ़ माह बाद दर्ज हुए मुकद्दमे के बाद भी पुलिस की लापरवाही ये बताने के लिए काफी है. योगी सरकार के आदेशो का पुलिस पर कोई असर नहीं है . अब ऐसे में पीडिता को न्याय कब मिल पाता है ये देखने वाली बात होगी .
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें