यूपी की गाजीपुर पुलिस के क्रियाकलाप (Gangster absconding) पर लगातार प्रश्न खड़े हो रहे हैं। आज भी पुलिस की लापरवाही उस समय सामने आयी जब जिला जेल से पेशी पर जिला न्यायालय आया एक अपराधी पुलिस अभिरक्षा से भाग गया और पुलिस देखती रह गयी।
वीडियो: अलीगढ़ में अचार कारोबारी के घर परिवार को बंधक बनाकर 14 लाख की डकैती
क्या है पूरा घटनाक्रम?
- जानकारी के मुताबिक, नंदगंज थाना क्षेत्र के बनगांवा गांव निवासी राजेश दूबे के उपर चंदौली, गाजीपुर सहित अन्य कई जनपदों में हत्या, लूट सहित कई संगीन मामलों में मुकदमा दर्ज हैं।
- इस अपराधी पर गैंगेस्टर लगा हुआ है।
लखीमपुर में आदमखोर बाघ ने किसान को बनाया निवाला
- आज यह जिला कारागार से गैंगेस्टर कोर्ट में पेशी के दौरान सिपाही धीरेंद्र मिश्रा को चकमा देकर न्यायालय परिसर से फरार हो गया।
- कैदी के फरार होने की सूचना पर एसपी सिटी प्रदीप दूबे, सीओ सिटी हृदयानंद सिंह, क्राइम बांच टीम के साथ न्यायालय परिसर के चारों तरफ घेराबंदी कर खोजबीन पर उसका कुछ पता नहीं चल पाया।
इसने कई महिलाओं को अश्लील कॉल एवं भेजे थे मैसेज
- एसपी ने बताया कि राजेश दूबे के उपर गैंगेस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज है।
- जिसमें पेशी के लिये आज गैंगेस्टर कोर्ट में आया हुआ था जहाँ से वो भाग गया है।
- इसकी जाँच करायी जा रही है कि किसकी लापरवाही से ऐसा हुआ है और कौन कौन इसमें शामिल हो सकता है।
- कौन कौन इसके साथी हैं।
- मुकदमा पंजीकृत (Gangster absconding) करवाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।