• उत्तरप्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ के कोतवाली मानधाता क्षेत्र के अपराधियों के विरुद्ध हुई कार्यवाही।
  • बता दे कि आईजी रेन्ज इलाहाबाद मोहित अग्रवाल ने प्रतापगढ़ में डेरा डाल दिया है।
  • आईजी एवं पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ देव रंजन के आदेश पर कोतवाल मानधाता देवेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा क्षेत्र के अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में दो शातिर अपराधियों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया।
  • यूपी गैंगस्टर में हसीब पुत्र शरीफ निवासी राम पुर बंतरी एवं ईसाम उददीन पुत्र निजाम उददीन निवासी हैसी जयचंद है।
  • क्षेत्र के आठ अपराधियों के खिलाफ गुन्डा एक्ट की कार्यवाही करते हुए मुफतदीर, तवरेज, इबरार, फिरदौस, इजहार, मजहर, जाबेद, जुनैद इन सब के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।
  • जनपद मे अपराध रोकने हेतु डायल 100 सेवा की 15 गाडियां मय स्टाफ समेत जिले में रात दिन एक कर दिये है।
  • अब पुलिस समाज के लोगों का सहारा लेकर एक पुलिस वालेन्टियर ग्रुप को बनाकर कोतवाली क्षेत्र के अधीन अचछे व्यक्तित्व के लोगों के माध्यम से अपराध पर काबू पायेगी।
  • ये सोच यूपी पुलिस प्रमुख ओपी सिंह की है और आदेश पर हर जिले में तेजी से अभियान चलाया जा रहा है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें