• गौराबादशाहपुर थाना परिसर से बीते दस सितम्बर को हथकड़ी सरका कर भागे पांच हजार के इनामी गैंगस्टर को जौनपुर पुलिस पकड़ने में बीती रात प्रसाद तिराहे से मुखबिर की सुचना पर सफल रही।
  • जबकि इस मामले में मुन्सी निलम्बित और एक होमगार्ड बर्खास्त हो चूका है।
  • जानकारी के लिये बता दे सखैला गांव निवासी सतीश गौतम कई मामलो में वांछित गैंगेस्टर था जिसके ऊपर पुलिस ने पांच हजार का इनाम घोषित किया था।
  • नौ सितम्बर को पुलिस ने उसे चोरी की बाइक के साथ गोड़हरा पुलिया के पास से गिरफ्तार कर थाने लाई थी और दस की भोर जब थाने के मुंशी जमील खान कार्यालय में और होमगार्ड नन्दलाल राम पहरे पर थे।
  • तब सतीश ने गर्मी लगने और घबराहट होने की बात कहने लगा जिसे मुन्सी ने हथकड़ी लगाकर ऑफिस की खिड़की में बांध दिया।
  • मौके का फायदा उठा कर सतीश हथकड़ी सरका कर भाग निकला।
  • उपनिरीक्षक रविन्द्र गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में मुन्सी जमील खान और नन्दलाल राम और फरार सतीश के ऊपर मुकदमा कायम कर लिया था और पुलिस ने सतीश की गिरफ्तारी के लिए दो टीम गठित की थी।
  • रविवार की रात्रि मुखबिर की सूचना पर थाना अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह चौकी प्रभारी विजय मिश्रा ने सतीश को तब गिरफ्तार किया जब वह कही भागने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था।
  • थाने से फरार होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने सतीश के ऊपर पन्द्रह हजार का इनाम घोषित किया था।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें