बीती रात हुई झमाझम बारिश के बीच हजरतगंज की फिजाओं में गूंज रहे थे देशभक्ति के गीत। जय हो थीम पर आयोजित हुए गंजिंग कार्निवल (ganjing carnival) का यह नज़ारा था। यहाँ पर देशभक्ति का जज्बा समय बढ़ने के साथ घटने की बजाय और बढ़ता ही जा रहा था।

डीएम ने किया उद्घाटन (ganjing carnival) :

  • इस कार्यक्रम का उद्घाटन लखनऊ के डीएम राजशेखर ने किया।
  • कार्यक्रम प्रारंभ होते ही गणेश वंदना प्रस्तुत की गयी।
  • इसके बाद मंच पर आये मशहूर गायक सुखविंदर सिंह।
  • उन्होंने “सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है” गाकर देश के वीर जवानों को नमन किया।
  • इस अवसर पर डीएम राजशेखर, एसडीएम पूर्वी निधि श्रीवास्तव, एसएसपी मंजिल सैनी और क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आर.पी.यादव मौजूद रहे।

70वें स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल राम नाईक ने किया ‘ध्वजारोहण’!

सुखविंदर ने जमाया रंग :

  • मंच पर आते ही उन्होंने ‘फैशन का है ये जलवा` गीत से युवाओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
  • इसके अलावा चल `चल छइया, चल छइयां’ पर भी  प्रस्तुति दी।
  • उन्होंने इसके बाद अपने सुपरहिट गानों की एक के बाद झड़ी लगा दी।

शिवपाल सिंह सपा को छोड़ेंगे…या फिर तोड़ेंगे…

  • सुखविंदर के हालिया रिलीज़ फिल्म `सुल्तान` के गीत पर तो युवा झूम उठे।
  • उनके अलावा मशहूर गायिका माधवी ने देशभक्ति से सराबोर गानों की प्रस्तुति दी।
  • उन्होंने `आज की रात, होना है जो हो जाने दो’, ‘जग घूमया थारे जैसा ना कोई’ गाने भी गाये।
  • इस समारोह में देश के शहीद जवानों के परिवारों को ग्लैंट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में युवाओं ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

[ultimate_gallery id=”16193″]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें