देश भर में हो रही गौहत्या पर लगाम लगाने के लिए एक तरफ जहाँ शिया मुस्लिम समुदाय आगे निकल कर आया था. वहीँ हापुड़ में अब सुन्नी मुस्लिम समुदाय द्वारा भी एक नई पहल की शुरुआत की गई है. हापुड़ में सुन्नी धर्मगुरु मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद खालिद कासमी ने कहा की गढ़ में फरमान सुनाया गया की जो लोग भी गौहत्या में शामिल पाए गए हैं उनकी जनाज़े की नमाज़ हम किसी भी हाल में नही पढ़ाएंगे. मौलाना ने कए भी कहा की मैं और शहर के तमाम उलमा मिल कर उस फैसले को सप्पोर्ट करते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=IAe8hKCyr_Y&feature=youtu.b

नहीं पढाई जाएगी गोकशी में लिप्त लोगों की जनाज़े की नमाज़-

  • गोकशी को लेकर जहाँ देश में मामला गरमाया हुआ है.
  • वही यूपी के जनपद हापुड़ में मुस्लिम धर्म गुरुओ ने एक बड़ा संकल्प लिया है.
  • जिसके अनुसार कोई भी मुस्लिम व्यक्ति यदि गोकशी में लिप्त पाया जाता है.
  • तो उस व्यक्ति की जनाज़े की नमाज नहीं पढ़ाई जाएगी.
  • मुस्लिम धर्मगुरुओ का कहना है की यदि कोई भी मुस्लिम गोकशी में लिप्त पाया जाता है.
  • तो उसके मरने के बाद उसके जनाजे की नमाज नहीं पढ़ाई जाएगी.
  • मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद खालिद कासमी ने बताया की इस फरमान का शहर के सभी उलमा समर्थन कर रहे हैं.
  • बता दें की इस संकल्प को आज जनता ने भी एक अच्छी पहल बताया है.
  • हापुड़ के राहने वाले मोहम्मद तारिक का भी कहना है की हम लोगो को कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे हमारे भाइयो को कोई दिक्क्त हो.
  • एक मदरसा संचालक मोहम्मद शहजाद का कहना है की हमारे उलमा की बात को समझते हुए हम उनका समर्थन करते हैं.
  • शहजाद ने ये भी कहा की ये जो पहल हुई है ये एक अच्छी पहल है.

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें