उत्तर प्रदेश कांग्रेस का दफ्तर अब सदस्यता के नाम पर पैसा ऐठने का अड्डा दफ्तर बनता जा रहा है. सदस्यता के नाम पर कांग्रेस कार्यालय द्वारा पैसा मांगने का  ताज़ा मामला आज प्रकाश में आया है. जिसमे हिन्दू यूवा महासभा के ने कांग्रेस कार्यालय में कर्मचारी पद पर तैनात द्वारिका पर सदस्यता के नाम पर 20 लाख रुपये माँगने का आरोप लगाया है. इस सम्बन्ध में खुलासा करने के लिए गौरव उपाध्याय ने आज यूपी प्रेस क्लब में एक प्रेस कांफ्रेंस की.

कांग्रेस में पैसा ले कर बांटते हैं पद-गौरव उपाध्याय

  • हिन्दू यूवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष गौरव उपाध्याय ने कांग्रेस कार्यालय द्वारा सदस्यता के नाम पर पैसे मांगने का आरोप लगाया.
  • इस सम्बन्ध में उन्होंने लखनऊ प्रेस कल्ब में एक प्रेस वार्ता भी की.
  • जहा उन्होंने मीडिया के सामने इस मामले में साक्ष्य प्रस्तुत किया.
  • गौरव उपाध्याय ने कहा की कांग्रेस में पैसा ले कर पद बांटते हैं.
  • उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में कर्मचारी पद पर तैनात द्वारिका पर सदस्यता के नाम पर 20 लाख रुपये माँगने का आरोप लगाया है.
  • साथ इस मामले में व्हाट्स एप पर हुई बातचीत कि ज़ेरॉक्स भी साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत की.
  • गौरव उपाध्याय ने कहा की इस मामले में उन्होंने नगर कांग्रेस अध्यश से भी बात की.
  • लेकिन उन्होंने भी कहा की सदस्यता के लिए फण्ड तो देना ही पड़ता है.
  • गौरव उपाध्याय ने कहा ‘ये तो पैसा राजबब्बर जी तक जाता है’.
  • उन्होंने इस सम्बन्ध में न्यायाल में मान हानि का केस करने की भी बात कही.

  • उन्होंने कहा की वो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ,प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ,नगर अध्यक्ष बोध लाल शुक्ला के खिलाफ मान हानि का मुकद्दमा दायर करेंगे.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें