जौनपुर: महाशिवरात्रि पर गौरीशंकर धाम का है विशेष महत्व

  • आस्था का केन्द्र बना- गौरीशंकर धाम
  • महाशिवरात्रि में गौरीशंकर धाम का रहता है विशेष महत्व-
  • जौनपुर- जनपद के सुजानगंज क्षेत्र का श्री गौरीशंकर धाम प्राचीन और विशाल मंदिर है।
  • यह मंदिर सुजानगंज से मछलीशहर मार्ग पर स्थित है।
  • यह मंदिर ऐतिहासिक शक्तिपीठ के साथ साथ श्रद्धा और विश्वास का केंद्र बन गया है।
  • मंदिर में स्थापित शिवलिंग स्वयंभू एवं कालातीत होने के साथ साथ अर्धनारीश्वर के रूप में है, जो अद्वितीय है।
  • इस मंदिर के विषय में कहा जाता है कि जहाँ यह मंदिर स्थापित है वहां पहले घनी झाड़िया थी।
  • 14 वीं सदी की बात है लोग अपनी गायो को चराने के लिए लाते थे।
  • एक दिन एक गाय इसी घनी झाड़ी में घुस गयी और काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिली।
  • शाम को जब स्वामी अपनी गाय को ढूंढते ढूंढते झाड़ी के समीप पंहुचा तो वहां का दृश्य देख आश्चर्यचकित रह गया।
  • गाय एक स्थान पर शांतचित्त खड़ी थी और उसके स्तन से दूध अपने आप एक काले पत्थर पर गिर रहा था।
  • इस दृश्य को देखकर उसने कई लोगो को इसके विषय में बताया
  • तभी किसी को स्वप्न आया कि उस पत्थर को उखाड़ो मत बल्कि वही एक मंदिर का निर्माण करा दो।
  • इसके बाद सामूहिक रूप से इस मंदिर का निर्माण करा दिया गया।
  • जहा पर भारी संख्या में दूर दूर से श्रद्धालु आते हैं और पूजा अर्चना कर अपनी मन्नत मांगते हैं ।
  • वही इस बार के शिवरात्रि के पर्व पे इस गौरी शंकर धाम में लगा भक्तों का विशाल रेला लगा
  • जहा भारी संख्या में श्रद्धलुओं ने हिस्सा लिया वही लगी रहीं लम्बी कतारे।
  • सुबह 5 बजे मंदिर का दरवाजा खुलते ही लोग हर हर महादेव का जयकारा लगाते हुए लाइन में लगे।
  • श्रद्धालुओं ने शिव जी को जल, बेलपत्र, धतुर, गाय का दूध, गंगा जल, भांग, काला तिल, नीलकंठ और पुष्प अर्पित कर भक्ति के साथ पूजा अर्चना की ।
  • वहीं पर सुरक्षा वयवस्था को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
  • क्षेत्राधिकारी बदलापुर व थानाध्यक्ष सुजानगंज संजय राय ने मेला परिसर में भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को देखते रहे।
  • वहीं पर मंदिर के सचिव सुधीर तिवारी का कहना है कि लगभग दो हज़ार से अधिक शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक ।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें