एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने आज दावा किया कि उन्हें और उनके पति आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति (Gayatri offered deal) की ओर से करोड़ों रुपये का ऑफर दिया जा रहा है। बदले में उन्हें गायत्री प्रजापति के खिलाफ लिखवाए गए मुकदमे में अपने बयान से मुकर जाने को कहा जा रहा है।

वीडियो: जिला अस्पताल में नशेड़ी डॉक्टर ने किया हंगामा!

  • नूतन ने बताया कि उन्हें यह ऑफर उनके एक नजदीकी आदमी के जरिये भेजा गया जिसे उन्होंने तत्काल ख़ारिज कर दिया।
  • उन्होंने कहा कि वे इस ऑफ़र के मामले में कोई कानूनी कार्यवाही नहीं करेंगी।
  • क्योंकि ऑफर उनके एक नजदीकी आदमी के माध्यम से दिया गया था, जिन्हें वे इस मामले में नहीं लाना चाहती हैं।

श्री सिटी से छठी मेट्रो रेल हुई रवाना!

  • उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गायत्री प्रजापति द्वारा जज तक को मैनेज करने की बातें प्रकाश में आई हैं, इनसे उन्हें इस ऑफर पर कोई आश्चर्य नहीं हो रहा है।
  • साथ ही उन्होंने इस प्रकार की स्थितियों में उन्हें और उनके पति को प्राणों का भय होने के सम्बन्ध में डीजीपी सुलखान सिंह को लिखित रूप में अवगत भी कराया है।

KGMU के डॉक्टरों ने हाथ की खाल से बनाई कैंसर पीड़ित की जीभ!

  • ज्ञातव्य हो कि नूतन ने उन्हें और उनके पति अमिताभ को प्रजापति द्वारा फर्जी रेप केस सहित अन्य फर्जी मुकदमों में (Gayatri offered deal) फंसाने का प्रयास करने के सम्बन्ध में जून 2015 में थाना गोमतीनगर में मुक़दमा लिखवाया था जो अभी विवेचनाधीन है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें