उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के नेता गायत्री प्रजापति(gayatri prajapati case) सोमवार 3 जुलाई को लखनऊ स्थित लोवर कोर्ट पहुंचे थे, जहाँ गायत्री प्रजापति पर गैंगरेप, पोस्को एक्ट के तहत आरोप तय करने की शुरुआत की गयी थी। गौरतलब है कि, सपा नेता गायत्री प्रजापति एक महिला के साथ गैंगरेप करने और उसी महिला की नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ के आरोपों के तहत जेल में बंद हैं।
मामले में 10 जुलाई को होगी सुनवाई:
- सपा नेता गायत्री प्रजापति पर सोमवार को आरोप तय होने थे।
- जिसके चलते गायत्री प्रजापति लोवर कोर्ट पहुंचे थे।
- वहीँ लोवर कोर्ट ने हाई कोर्ट के कल आने वाले फैसले का आधार लेते हुए सुनवाई की अगली तारीख दे दी है।
- लोवर कोर्ट ने गायत्री के मामले की सुनवाई के लिए 10 जुलाई की अगली तारीख दी है।
- वहीँ गौरतलब है कि, लखनऊ हाई कोर्ट पोस्को पर मंगलवार को अपना फैसला सुनाएगा।
किशोरी के बयान के आधार पर गायत्री के वकील ने दाखिल की थी याचिका:
- लखनऊ हाई कोर्ट मंगलवार को पोस्को के तहत गायत्री के आरोपों पर अपना फैसला सुनायेगा।
- जिसके तहत लोवर कोर्ट ने गायत्री की सुनवाई की तारीख बढ़ा दी है।
- वहीँ पोस्को मामले में गायत्री के वकील ने पीडिता के बयान को आधार बनाकर याचिका दायर की है।
- गौरतलब है कि, गायत्री समेत 7 आरोपी सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचे थे।