उत्तर प्रदेश की पूर्व समाजवादी सरकार में मंत्री रहे नेता गायत्री प्रजापति की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, गैंगरेप समेत नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के मामले में सपा नेता गायत्री प्रजापति जमानत रद्द होने के बाद जेल चले गए हैं।
आज CJM कोर्ट में पेश होंगे गायत्री प्रजापति:
- पूर्व मंत्री और सपा नेता गायत्री प्रजापति की गैंगरेप मामले में मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
- जिसके तहत बीते 25 अप्रैल को गायत्री को मिली जमानत रद्द हो चुकी है।
- इसी क्रम में 26 अप्रैल को यूपी पुलिस ने गायत्री प्रजापति को वापस जेल भेज दिया है।
- जिसके बाद शनिवार 29 अप्रैल को यूपी पुलिस गायत्री प्रजापति को CJM कोर्ट में पेश करेगी।
- जहाँ गैंगरेप और नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप के मामलों की सुनवाई की जाएगी।
- मामले में यूपी पुलिस ने छेड़छाड़ और अपहरण के प्रयास के मामले में रिमांड अर्जी डाली थी।
- वहीँ गायत्री प्रजापति पहले से ही दो मामलों में न्यायिक हिरासत जेल में हैं।
गायत्री को जमानत देने वाला जज सस्पेंड, विभागीय जांच के आदेश:
- सपा नेता गायत्री प्रजापति के मामले में जमानत देने वाले जज पर भी गाज गिरी है।
- पाक्सो के विशेष जज ओपी मिश्रा को सस्पेंड कर उनपर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
- गौरतलब है कि, यह फैसला लखनऊ हाई कोर्ट द्वारा लिया गया है।
- फैसले में जज को सस्पेंड करने के बाद गायत्री प्रजापति की जमानत को भी रद्द कर दिया गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#CJM Court
#CJM court in lucknow
#cjm court lucknow
#CJM कोर्ट
#former minister
#former minister gayatri prajapati
#former minister gayatri prajapati case hearing todat at CJM court lucknow.
#Gayatri Prajapati
#gayatri prajapati case hearing
#gayatri prajapati case hearing todat at CJM court lucknow.
#gayatri prajapati case hearing today at CJM court in lucknow
#उत्तर प्रदेश
#पूर्व खनन मंत्री
#पूर्व खनन मंत्री की मुश्किलें बढ़ीं
#पूर्व समाजवादी सरकार
#पूर्व समाजवादी सरकार में एक्सटेंशन
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार