यूपी की राजधानी लखनऊ की विशेष अदालत सोमवार को अखिलेश सरकार में कद्दावर मंत्री रहे गायत्री प्रजापति और छह अन्य आरोपियों के खिलाफ रेप मामले में 10 जुलाई यानि आज आरोप तय किया जाएगा. गायत्री के वकील की निवेदन पर कोर्ट ने 10 जुलाई को अगली तारीख दी थी.

गायत्री पर आरोप हुए तय :

  • गायत्री प्रजापति पर एक महिला के साथ गंगरेप करने का आरोप है.
  • इसी के तहत उनके खिलाफ बीते दिनों पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.
  • आज लखनऊ के पोक्सो कोर्ट में उनकी पेशी भी थी जिसके बाद उन पर आरोप तय हो गये है.
  • गायत्री प्रजापति पर तय आरोपों पर अब कोर्ट का फैसला 10 जुलाई को आयेगा.
  • आपको बता दें कि गायत्री प्रजापति पिछली समाजवादी सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके है.
  • मंत्री रहने के दौरान भी गायत्री पर अवैध खनन जैसे कई आरोप लगाये गये.
  • मगर फिर भी सरकार द्वारा गायत्री को हर बार बचाया जाता रहा.
  • विधानसभा चुनावो के समय भी भाजपा ने गायत्री के मुद्दे को अच्चा भुनाया था.
  • भाजपा ने सीधे तौर पर गायत्री प्रजापति का हवाला देते हुए अखिलेश सरकार पर हमला बोला था.

आज तय होंगे आरोप:

  • सपा नेता गायत्री प्रजापति पर सोमवार को आरोप तय होने थे.
  • जिसके चलते गायत्री प्रजापति लोवर कोर्ट पहुंचे थे.
  • वहीँ लोवर कोर्ट ने हाई कोर्ट के कल आने वाले फैसले का आधार लेते हुए सुनवाई की अगली तारीख दे दी थी.
  • लोवर कोर्ट ने गायत्री के मामले की सुनवाई के लिए 10 जुलाई की अगली तारीख दी थी.
  • आज लखनऊ हाई कोर्ट इस केस में अपना फैसला सुनाएगा.

किशोरी के बयान के आधार पर गायत्री के वकील ने दाखिल की थी याचिका:

  • लखनऊ हाई कोर्ट पोस्को के तहत गायत्री के आरोपों पर अपना फैसला सुनायेगा.
  • जिसके तहत लोवर कोर्ट ने गायत्री की सुनवाई की तारीख बढ़ा दी थी.
  • वहीँ पोस्को मामले में गायत्री के वकील ने पीडिता के बयान को आधार बनाकर याचिका दायर की थी.
  • गौरतलब है कि, गायत्री समेत 7 आरोपी सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचे थे.

गायत्री प्रजापति पहुंचे कोर्ट, तय होंगे आरोप!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें