जहां एक ओर गायत्री प्रजापति को लेकर यूपी की अखिलेश सरकार चारों तरफ से घिरी हुई है।

  • फतेहपुर की एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रजापति का नाम लेते हुए अखिलेश सरकार पर हमला किया था।
  • तो वहीं सोनभद्र में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तो प्रजापति को सरेआम फांसी देने की मांग कर डाली।
  • इन आरोपों के बाद गायत्री प्रसाद ने अपनी हत्या की आशंका जताते हुए एक बयान दिया है।
  • उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा और अमित शाह मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं।

मेरी हत्या की हो रही साजिश

  • अपने ऊपर लग रहे आरोपों का जवाब देते हुए गायत्री प्रजापति ने कहा कि बीजेपी और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उनकी हत्या करवाने की साजिश कर रहे हैं।
  • प्रजापति ने कहा है कि ‘एक प्रजापति मैं हूं मेरी भी हत्या कराना चाह रहे हैं, ये लोग जेल नहीं हत्या कराना चाह रहे हैं’।
  • उन्होंने कहा कि इसकी साजिश अमित शाह के साथ बीजेपी के लोग रच रहे हैं।

क्या है पूरा मामला

  • आपको बता दें कि गायत्री प्रजापति और उनके सहयोगियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सामूहिक बलात्कार का एफआईआर दर्ज तो हो गई है।
  • लेकिन पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी नहीं की है।
  • गायत्री विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में लगे हुए है।
  • प्रजापति पर गैंगरेप जैसा गंभीर आरोप है, केस दर्ज हो चुका है।
  • खुद यूपी सरकार की सीबीसीआईडी इन आरोपों की जांच कर रही है।

गायत्री के लिए अमेठी में अखिलेश मांगेगे वोट

  • रेप के आरोपी यूपी के मंत्री गायत्री प्रजापति के लिए वोट मांगने सीएम अखिलेश यादव ने अमेठी में रैली को संबोधित कर वोट मांगे।
  • गायत्री के लिए वह दोपहर अमेठी के रामलीला मैदान में एक विशाल जनसभा में पहुंचे।
  • सीएम ने गायत्री के समर्थन ने वोट देने की अपील की।
  • लेकिन यहां की रैली के बाद विपक्षियों की नजरें गायत्री समर्थकों पर भी टिकी हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें