उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध और फैले हुए अवैध कारोबार की बात होती है तो सवाल उठता है कि पुलिस क्या कर रही है, पुलिस को अपराध रोकना चाहिए. वहीँ अवैध खनन से लेकर अवैध शराब तक को लेकर पुलिस से कार्रवाई करने की अपेक्षा लाजिमी है.

धड़ल्ले से चल रहा है यूपी में अवैध बालू का कारोबार:

  • लेकिन अवैध बालू/मोरंग व्यवसाय को रोकने में पुलिस अक्षम साबित हुई है.
  • यूपी में धड़ल्ले से अवैध बालू/मोरंग का कारोबार फल-फूल रहा है.
  • इसके पीछे बहुत बड़ा गिरोह काम करता है.
  • बता दें कि अवैध खनन के कारोबार ने बुंदेलखंड को खोखला कर दिया.
  • अब यूपी में बालू/मोरंग का अवैध कारोबार सरकार की मुश्किलें बढ़ा रहा है.
  • सीएम योगी के निर्देशों के बाद भी यूपी की पुलिस इस अवैध कारोबार को रोकने में अक्षम और लाचार दिखाई पड़ती है.

डीजीपी PRO राहुल श्रीवास्तव का ट्वीट इसी की तरफ इशारा करता है. ट्विटर के जरिये एक व्यक्ति ने अवैध बालू/मोरंग व्यवसाय को लेकर शिकायत की. जिसका जवाब डीजीपी PRO राहुल श्रीवास्तव ने दिया था.

dgp pro rahul srivastava

पुलिस है अवैध कारोबार रोकने में अक्षम:

  • ये ट्वीट यूपी की लाचारी दिखा रहा है लेकिन इसमें सरकार की उदासीनता भी छिपी है.
  • सरकार पुलिस भर्ती को लेकर अभी तक उदासीन रही है.
  • इन्हीं कारणों का हवाला देते हुए राहुल श्रीवास्तव ने जवाब दिया है.
  • उनका कहना है कि अन्य विभाग इसको रोकें, पुलिस कम है और काम ज्यादा है.
  • पुलिस के पास अवैध कारोबार को रोकने का वक्त नहीं और ना ही उतने पुलिसकर्मी हैं.
  • राहुल श्रीवास्तव ने स्पष्ट कहा कि पुलिस के पास और भी कार्य हैं.
  • जो भी वाकया है उसको सम्बंधित विभाग देखे.
  • बता दें कि एक व्यक्ति ने लखनऊ के आशियाना इलाके में अवैध बालू व्यवसाय की शिकायत की थी.
  • तस्वीरों में स्पष्ट था कि सड़क किनारे ये बालू के टीले सड़क हादसों को आमंत्रित कर रहे हैं.

tweet

DGP का बयान- क्राइम होता रहा है और होता रहेगा।

क्राइम होता रहा है और आगे भी होता रहेगा:

  • इसी प्रकार का बयान डीजीपी सुलखान सिंह ने सूबे में हो रहे अपराध पर दिया था.
  • हालाँकि उनके बयान के 24 घंटे बाद यूपी पुलिस ने ट्विटर पर सफाई दी थी.
  • कहा गया था कि डीजीपी के बयानों का गलत अर्थ निकाला गया है.
  • उत्तर प्रदेश में बढ़ते क्राइम को लेकर डीजीपी सुलखान सिंह ने अजीबोगरीब बयान दिया था.
  • उन्होंने कहा था कि सूबे में क्राइम होता रहा है और होता रहेगा।
  • अगर कोई ये समझे कि समाज में क्राइम ख़त्म हो जायेगा तो ये सम्भव नहीं है.
  • उन्होंने कहा था कि पुलिस जनता की सुरक्षा को लेकर जवाबदेह है.
  • पुलिस ये सुनिश्चित करेगी कि क्राइम हो तो उसके खिलाफ सख्ती से निपटा जाये।उन्होंने कहा कि पुलिस में सुधार जारी है.
  • जनता खुद को सुरक्षित महसूस कर रही है.
  • पुलिस पहले से बेहतर काम कर रही है.
  • डीजीपी ने कहा था कि महिलाएं पहले से सुरक्षित महसूस कर रहीं हैं.
  • उन्होंने कहा था कि बुलंदशहर-जेवर मामले में पुलिस जल्दी ही खुलासे करेगी।
  • पुलिस लोगों को आश्वस्त करना चाहती है कि उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है.
  • प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम रखना पुलिस का काम है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें