कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का बयान, राहुल ने पूरी सांसद निधि खर्च की, ‘केंद्र में सरकार आई तो और काम करेंगे’, तमाम रुके प्रोजेक्ट पूरे करेंगे.

  • बीजेपी सरकार की नीयत ठीक नहीं,
  • 5 सालों में सिर्फ दुष्प्रचार किया गया,
  • मनरेगा बंद पड़ा है ,
  • मनरेगा मजदूरों को पैसा नहीं मिल रहा,
  • स्मृति ईरानी ने यहां जूते बंटवाए ,
  • प्रियंका गांधी ने स्मृति ईरानी पर साधा निशाना ,
  • देश का किसान कर्ज में डूबा है – प्रियंका
  • मैं सत्ता की मोह में नहीं हू, ये सत्ता की मोह में हैं,
  • इनकी नीतियां बड़े-बड़े उद्योग पतियों के लिए,
  • उद्योगपतियों को 10 हजार करोड़ का फायदा हुआ,
  • बड़े-बड़े चोर देश के बाहर भाग गए, ये चौकीदारी का ऐलान करते हैं,
  • पैसा चोरी कर बाहर भाग गए -प्रियंका गांधी।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”8″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें