भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी द्वारा पीएम मोदी पर दिए गए विवादित बयान ‘खून की दलाली’ पर केंद्र सरकार में विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बयान को बताया घटिया मानसिकता वाला:

  • उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे जनरल वीके सिंह ने राहुल गाँधी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है।
  • जनरल वीके सिंह लखनऊ में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे।
  • जहाँ उन्होंने राहुल के खून की दलाली वाले बयान को घटिया मानसिकता वाला बताया।
  • जनरल वीके सिंह ने राहुल से पूछते हुए कहा कि,
  • क्या 1971 में इंदिरा गाँधी ने भारत-पाक की जंग में खून की दलाली करी थी?
  • उन्होंने आगे कहा कि, राहुल यदि ये सोचते हैं कि, इस तरह के घटिया बयान देकर वे राजनीति में ऊपर जायेंगे तो ऐसा बिल्कुल नहीं है।

जो राष्ट्र की बात करे उसे भाजपा वाला बता दिया जाता है:

  • राजधानी लखनऊ में एक कार्यक्रम में पहुंचे जनरल वीके सिंह ने राहुल के बयान पर हमला बोला।
  • मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि, जो राष्ट्रवाद की बात करे उसे भाजपा वाला बता दिया जाता है।
  • उन्होंने आगे कहा कि, वहीँ जो राष्ट्रविरोधी बातें करें वो सेक्युलर हो जाते हैं।
  • जनरल ने ये भी कहा कि, इतिहास गवाह है कि, जब अन्दर के लोगों ने दगा दिया तभी बाहरी लोग आये हैं।

अमेरिका से सीखने की जरुरत:

  • एक कार्यक्रम के तहत लखनऊ पहुंचे जनरल वीके सिंह ने कहा कि, देश प्रेम हमें अमेरिका से सीखना चाहिये।
  • उन्होंने कहा कि, वहां का हर नागरिक सैनिकों का सम्मान करता है और अपने घर में राष्ट्र का ध्वज लगाता है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें