Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गाजियाबाद प्रशासन ने रोकी शहीद परिवार की आर्थिक सहायता

Ghaziabad administration not release fund martyr s family

देश के लिए सीमा पर अपनी जान को कुर्बान कर देना कोई आम बात नहीं है मगर शहीद के परिवार को प्रशासन सिर्फ कुछ दिन ही पूंछता है मगर उसके बाद कन्नी काट के बैठ जाता है.

शहीद कैप्टेन डेविंदर सिंह जस के परिवार की रुकी आर्थिक सहायता:

ऐसा ही एक ताजा  मामला गाज़ियाबाद का सामने आया है, जहाँ एक परिवार को सरकार की तरफ से मिल रही हर साल की आर्थिक सहायता पर सरकार बदलते ही लागम लग गई है.

सरकार के 2017-2018 वित्तीय वर्ष का फंड अभी तक शहीद के परिवारों को नहीं दिया गया है. ये 1 लाख की आर्थिक राशि हर साल शहीद के परिवार को सरकार के द्वारा दी जाती थी जो फिलहाल गाज़ियाबाद प्रशासन ने रोक रखी है.

Ghaziabad administration not release fund martyr s family

बता दे कि गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम में रहने वाले शहीद कैप्टन डेविंदर सिंह जस के शहीद होने बाद उनके परिवार को मिलने वाली आर्थिक सहायता यूपी की सरकार बदलते ही रुक गयी. बहरहाल यूपी सरकार ने लैटर जारी कर फण्ड जारी करने के निर्देश दे दिए हैं. पर गाज़ियाबाद जिला प्रशासन मामले में लापरवाही कर रहा है.

शहीद के पिता ने बताई आपबीती:

शहीद कैप्टन डेविंदर सिंह जस के पिता भूपेंदर सिंह जस ने बताया कि लखनऊ से सभी लैटर जारी हो चुके हैं, जिसका नंबर है 316/3/1705/2004TC . ये लैटर जितेन्द्र कुमार प्रमुख सचिव ने जारी कर दिया है. लखनऊ से तो सारी चीजें क्लियर हो चुका है लेकिन गाज़ियाबाद जिला प्रशासन ने अभी तक फंड रिलीज़ नहीं किया है.

उन्होंने कहा, “स्टेट सैनिक बोर्ड में भी हमने लिविंग सर्टिफिकेट जमा करवा दिया है जो DM ऑफिस में भी जमा कराया जा चुका है, ये सब 2 से 3 महीने पहले ही किया जा चुका है.”

उन्होने बताया कि वित्त वर्ष 2017-18 के लिए मेरे बेटे कैप्टन डेविंदर सिंह जस किर्ती चक्र (मरणोपरांत) की वार्षिकी के भुगतान के संबंध में मेरा मुद्दा अभी भी लंबित है, उन्होंने 23/02/2010 को 26 साल की उम्र में देश की सेवा करते हुये अपना जीवन त्याग दिया था.

शहीद के पिता ने यह भी बताया कि डीएम गाज़ियाबाद ने अभी तक कोई फंड रिलीज़ नहीं किया है, इसकी वजह का अभी तक पता नहीं चल पा रहा है.

शहीद के परिवार ने सारी जानकारी आवास के सैनिक बोर्ड में हर साल की तरह जमा करवा दी थीं लेकिन उसके बाद भी अभी तक फंड जारी नहीं हुआ है.

जब uttarpradesh.org की टीम ने गाज़ियाबाद डीएम से इस मामले में जानकारी चाही तो उनका सीयूजी नम्बर 9454417565, स्विच ऑफ मिला.

Related posts

जाम में फसी एम्बुलेंस, एम्बुलेंस में मरीज देखकर भड़के विधायक

UPORG DESK 1
6 years ago

पुरानी रंजिश में रंजीत सिंह 65 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मार कर हत्या, थाना पचोखरा क्षेत्र के सराय नूर महल की घटना , पुलिस के आलाधिकारी फोर्स के साथ मौके पर।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

स्टिंग ऑपरेशन: मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस खामोश!

Nitish Pandey
8 years ago
Exit mobile version