यूपी के गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस में बाउंड्री फांदकर घुस रहे एक संदिग्ध युवक को सुरक्षा जवानों ने पैर में गोली मार दी। गोली लगने से युवक घायल हो गया। इसके बाद जवानों ने उसे हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया यहां उसका इलाज चल रहा है। वायुसेना और पुलिस के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। हालांकि पकड़े गए युवक ने अपने बयान में कहा है कि वह यहां बैठना चाहता था, आगे से वो ऐसा नहीं करेगा। फ़िलहाल युवक पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है।

दीवार फांदकर कंपाउंड में पहुंच गया था युवक

  • पुलिस के मुताबिक, यूपी के प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला सुजीत कुमार नाम का युवक मंगलवार की रात दीवार फांदकर हिंडन एयरबेस के कंपाउंड में पहुंच गया।
  • पहले सुरक्षाबलों ने उसे रुकने की चेतावनी दी, जिसके बाद भी संदिग्ध नहीं रुका।
  • संदिग्ध को पकड़ने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने उसके पैर पर गोली मारकर घायल कर दिया और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया।
  • मीडिया को दिए बयान में पकड़े जाने के बाद सुजित ने कहा कि, मेरे पास खाने के लिए कुछ भी नहीं था और बस वहां बैठना चाहता था, फिर से ऐसा नहीं होगा।
  • गौरतलब है कि कि हिंडन एयरबेस में संदिग्ध युवक के घुसने की यह पहली घटना नहीं है।
  • इस घटना से कुछ देर पहले ही खुफिया एजेंसियों ने हिंडन एयरबेस पर आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया था।
  • अलर्ट में कहा गया था कि 6 से सात आतंकी हिंडन एयरबेस को निशाना बनाने की फिराक में हैं।
  • जिसके बाद हिंडन एयरबेस की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
  • संदिग्ध के पूछताछ के बाद उसके असल मकसद का खुलासा हो सकेगा लेकिन आतंकी हमले के अलर्ट के बावजूद हिंडन एयरबेस पर हुई ये घटना बेहद गंभीर है।
  • पुलिस ने संदिग्ध के घरवालों को भी सूचना दे दी है।
  • पुलिस की हिरासत में वह बहुत डरा हुआ लग रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें