गाजीपुर की जनता को नई एक्सप्रेस ट्रेन मिलने जा रही है जिसको रेल राज्य मंत्री हरी झंडी दिखायेंगे. आज से गाजीपुर-कोलकाता एक्सप्रेस शुरु होगी. ये ट्रेन गाजीपुर से कोलकाता के बीच दौड़ेगी. ये ट्रेन हफ्ते में एक बार चलेगी.

औड़िहार- सारनाथ ट्रैक दोहरीकरण का लोकार्पण:

  • रेल राज्यमंत्री औड़िहार-सारनाथ ट्रैक के दोहरीकरण सुविधाओं का लोकार्पण करेंगे.
  • इसके अलावा सादात स्टेशन पर कई सुविधाओं का लोकार्पण भी मनोज सिन्हा के द्वारा किया जायेगा.
  • इससे पहले यूपी को देश की पहली ‘हमसफर ट्रेन’ भी मिली थी.
  • हमसफ़र ट्रेन रात 8 बजे गोरखपुर जंक्शन से दिल्ली के लिए रवाना होगी.
  • शुक्रवार 16 दिसम्बर को रेल मंत्रालय देश की पहली हमसफ़र ट्रेन का तोहफा उत्तर प्रदेश को दिया.
  • हमसफ़र ट्रेन प्रदेश के गोरखपुर जंक्शन से दिल्ली स्थित आनंद विहार टर्मिनल तक जाएगी.
  • गौरतलब है कि, आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने यह तोहफा उत्तर प्रदेश को दिया है.
  • प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हमसफ़र ट्रेन का आगमन रात 12.55 बजे होगा.
  • साथ ही हमसफ़र ट्रेन का किराया मेल और एक्सप्रेस से 15 फ़ीसदी अधिक होगा.

सुरेश प्रभु ने लगातार रेल सेवाओं के विस्तार के बारे में कहा है और गाजीपुर से कोलकाता के लिए शुरू हो रही है नई एक्सप्रेस ट्रेन इसी क्रम में एक पहल है. इससे गाजीपुर की जनता को कोलकाता की यात्रा करने में सुगमता होगी.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें