Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

ई टेंडरिंग में घोटाले का गाजीपुर विधायक ने किया खुलासा

Ghazipur M L A Revealing the scam in e-Tendering

प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार रोकने के लिए विभागों में ई टेंडरिंग के माध्यम से टेंडरिंग प्रकिया शुरू की थी ताकि किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार पर रोक लग सके। लेकिन एक कहावत है कि तू डाल-डाल तो मैं पात-पात के इस कहावत को चरितार्थ कर रहा है गाजीपुर के पीडब्ल्यूडी विभाग। जिसमें तीन सड़कें का विशेष मरम्मत कराना था। जिसके लिए ई टेंडरिंग प्रक्रिया के तहत विभाग के द्वारा टेंडर कराया गया। जिसमें एक सड़क का विज्ञापन में राशि 25 लाख दी गई और उसी सड़का का स्टीमेट 40 लाख का बनाया गया। इस पूरे मामले में सबसे हैरान करने वाली बात है कि तीनों सड़कों के लिए मात्र एक ही फर्म को ई टेंडरिंग के माध्यम से काम मिला। जिसका खुलासा आज गाजीपुर सदर से भाजपा विधायक डॉक्टर संगीता बलवंत ने किया।

एक ही फर्म को दे दिया टेंडर:

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=vOsLboxoce4&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/03/Untitled-8-copy-1.jpg” controls=”true” autoplay=”false” loop=”true” muted=”true” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

 

गाजीपुर के सदर विधानसभा की तीन सड़कें जिसमें एक सड़क नंदगंज-शादियाबाद है जिसकी लागत 23 लाख, दूसरी सड़क पहलवानपुर- से अगस्ता 25 लाख और तीसरी सड़क पियरी-चकेरी संपर्क मार्ग 25 लाख की लागत से विशेष मरम्मत के लिए दिसंबर 2017 में विज्ञापन प्रकाशित कराया गया और उसके बाद ई टेंडरिंग कराया गया। इस ई टेंडरिंग में मात्र एक ही फर्म पराग इंटर प्राइजेज ने टेंडरिंग किया और इसी फर्म को ये काम मिल गया।

लागत से अधिक का बनाया गया स्टीमेट:

ये फर्म 23.33 फीसदी विभागीय दर से कम पर टेंडर डाला था और इसका बांड बनवाया गया। लेकिन विभाग के द्वारा खेल करते हुए स्टीमेट बनवाया तो नंदगंज-शादिया बाद की सड़क मरम्मत के लिए लागत विज्ञापन में 23 लाख था। लेकिन इस सड़क का स्टीमेट 40.59 लाख कर दिया। वहीं पहलवानपुर से अगस्ता मार्ग के लिए विज्ञापन में लागत 25 लाख थी उसका स्टीमेट 43.64 लाख कर दिया गया। इसके साथ ही पियरी-चेकेरी मार्ग की विज्ञापन में लागत 25 लाख थी उसका स्टीमेट 40.47 लाख कर दिया गया और पूरे स्टीमेट में कई जगहों पर कटिंग किया हुआ नजर आ रहा है। जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि इन सड़क के विशेष मरम्मत में विभाग और फर्म की मिली भगत से खेल किया गया है। इन सभी पूरी बातों को आज सदर से बीजेपी विधायक डॉ.संगीता बलवंत ने एक प्रेसवार्ता के जरिए मामले का खुलासा करते हुए कहा कि सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए ई टेंडरिंग लायी थी। लेकिन अधिकारी ई टेंडरिंग को भी मात दे कर सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे है।

ये भी पढ़ेंः विधान परिषद से अखिलेश यादव सहित कई MLC होंगे रिटायर

ये भी पढ़ेंः पेपर लीक मामले में छात्रों ने किया प्रदर्शन, किया दोबारा पेपर देने से इंकार

Related posts

हरदोई: यात्रियों से भरी बस ओवर ब्रिज से नीचे गिरी बस, दो की मौत 35 घायल

Sudhir Kumar
7 years ago

यूपी चुनाव: महिला उम्मीदवारों पर भरोसा नहीं, महज 10 फीसद टिकट महिलाओं को!

Dhirendra Singh
8 years ago

CM अखिलेश ने किया चौ. चरण सिंह की प्रतिमा का माल्यार्पण!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version