गाजीपुर। जिले में 396 आबकारी दुकानों की ई-लॉटरी प्रक्रिया [ Ghazipur e Lottery ] पूरी तरह स्वच्छ और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई। इस कार्यक्रम का आयोजन आईटीआई ग्राउंड में किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन डॉ. शन्मुगा सुंदरम ने की। इस दौरान जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा भी उपस्थित रहे।

ई-लॉटरी के माध्यम से हुआ आबकारी दुकानों का आवंटन [ Ghazipur e Lottery ]

जिला आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी ने जानकारी दी कि इस वर्ष गाजीपुर ई-लॉटरी के तहत निम्नलिखित दुकानों का आवंटन किया गया:

  • देशी शराब की दुकानें: 225
  • मॉडल शॉप: 3
  • कंपोजिट शॉप: 115
  • भांग की दुकानें: 47
दुकान का प्रकारसंख्या
देशी शराब की दुकानें225
मॉडल शॉप3
कंपोजिट शॉप115
भांग की दुकानें47

हालांकि, भांग की 6 दुकानें आवेदन न मिलने के कारण आवंटित नहीं हो सकीं, जिनका आवंटन अगले चरण की ई-लॉटरी में 25 मार्च को किया जाएगा।

शासन को मिलेगा 94 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व [ Ghazipur e Lottery ]

आबकारी विभाग को गाजीपुर ई-लॉटरी प्रक्रिया से कुल 94 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा, जिसमें शामिल हैं:

  • आवेदन फीस: 38 करोड़ रुपये
  • लाइसेंस फीस: 56 करोड़ रुपये

यह अतिरिक्त राजस्व मासिक प्राप्ति से अलग होगा और सरकार की आय में वृद्धि करेगा।

आवंटन प्रक्रिया में रहे ये अधिकारी मौजूद

इस ई-लॉटरी प्रक्रिया की निगरानी के लिए शासन द्वारा पर्यवेक्षक के रूप में डॉ. शन्मुगा सुंदरम को नामित किया गया था। इस दौरान एडीएम दिनेश कुमार व आयुष चौधरी, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद, एसडीएम मनोज पाठक, डिप्टी कलेक्टर चंद्रशेखर यादव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अखिलेश जायसवाल और सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-2 शैलेश कुमार भी उपस्थित रहे।

गाजीपुर ई-लॉटरी प्रक्रिया [ Ghazipur e Lottery ] को पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी रखने के लिए अधिकारियों ने विशेष ध्यान दिया, जिससे आवेदकों को समान अवसर मिल सके।

अस्वीकरण:

इस पृष्ठ पर ई-लॉटरी  से संबंधित दी गई जानकारी विभिन्न सार्वजनिक रूप से उपलब्ध स्रोतों, जिनमें https://exciseelotteryup.upsdc.gov.in/ शामिल है, से प्राप्त की गई है।  उत्तर प्रदेश में  “ई-लॉटरी  पोर्टल  “ ई-लॉटरी से संबंधित डेटा का आधिकारिक स्रोत है और यहां प्रस्तुत सामग्री उनके आधिकारिक रिकॉर्ड पर आधारित है। यह डेटा इस लेख के प्रकाशन की तारीख तक संकलित किया गया है।

हालांकि, यदि आपको दी गई जानकारी में कोई त्रुटि या कमी मिलती है, तो कृपया हमें https://x.com/WeUttarPradesh पर संदेश भेजकर सूचित करें।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें