Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कब्र में गढ़े मेरठ के एक मुर्दे ने मचाई सनसनी,रात को सुनाता है संगीत

मौत के बाद भी क्‍या इन्‍सान जिन्‍दा हो सकता है, क्‍या सच में भूत प्रेत या आत्‍माओं का कोई वजूद इस दुनिया में है। यह ऐसे सवाल है जिनका आज तक कोई वाजिब जवाब इस दुनिया में रहने वाले इन्‍सानों को नहीं मिला है। जी हां,हम आपको ऐसी एक घटना से रूबरू कराने वाले है जिसमें मरने के बाद भी एक इन्‍सान अपनी कब्र के पास आने वाले लोगो को अपना संगीत सुनाता है।    grave in meerut

इस घटना का ताल्‍लुक उत्‍तर प्रदेश के मेरठ से है जहां दो महीने पहले इरफान नाम के शख्‍स की मौत हो गई थी। इरफान के घरवालो के मुताबिक उसकी मौत का जिम्‍मेदार कोई और नही बल्कि किसी अपने द्वारा किया गया काला जादू था। इरफान की मौत के बाद उसके घरवालों ने उसे कब्रिस्‍तान में दफन कर दिया था जिसके बाद उसके घरवाले अक्‍सर उसकी कब्र पर फूल चढ़ाने जाते रहते थे। मृतक के भाई मौहम्‍मद दीन के अनुसार पिछले कुछ दिनों से लगातार अपने भाई की कब्र के पास से उसको गाने की आवाजे सुनाईदे रही है। पहले तो उसे लगा कि यह उसका भ्रम है लेकिन जब कब्र के पास हुए एक सुराख से उसे लगातार आवाजे आती रही तो वो डर के मारे वहा से भाग गया।

इस पूरे केस को लेकर मनोचिकित्‍सक का कहना है कि कब्र में दफन कोई मुर्दा किसी को कोई आवाज नही दे सकता। ऐसी बातों महज अफवाह उड़ाने के लिए बनायी जाती है। इनमे कोई सच्‍चाई नही होती।

 

 

 

 

Related posts

लखीमपुर खीरी:शादी अनुदान में किया गया लाखों रुपए का घोटाला

UP ORG Desk
6 years ago

क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार के हाथों पर लगी शादी की मेहँदी

sadiqnewsnetwork
7 years ago

अमेठी : नाली के नरक की कहानी,ग्रामीणों की जुबानी ।

Desk
4 years ago
Exit mobile version