Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

Ghulam Nabi Azad Raj Babbar Press Conference

Ghulam Nabi Azad Raj Babbar Press Conference

उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी व समाजवादी पार्टी के गठबंधन को लेकर कांग्रेस जरा भी परेशान या विचलित नहीं है। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। कांग्रेस के यूपी प्रभारी व वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस व भाजपा की सीधी लड़ाई है। हम यूपी की सभी 80 सीटों पर पूरी क्षमता के साथ चुनाव लड़ेंगे और परिणाम से सबको चौंका देंगे। प्रदेश के अन्य दलों के साथ आने पर उन्होंने कहा कि अगर कोई दल भाजपा को हराने में सक्षम है और हमारे साथ आना चाहता है तो हम उसका स्वागत करेंगे। 

Ghulam Nabi Azad Raj Babbar Press Conference

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]रालोद या शिवपाल से बातचीत होने के सवाल पर मौन साधा[/penci_blockquote]
कांग्रेस महासचिव व प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने पत्रकार वार्ता में सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कहते हुए छोटे दलों के लिये रास्ते खुले होने का जिक्र भी किया। रालोद या शिवपाल से बातचीत होने के सवाल पर मौन साधा। चुनाव के बाद प्रधानमंत्री कौन होगा सवाल को भी टाल गए। उन्होंने कहा कि भाजपा को राष्ट्रीय स्तर पर हराने की ताकत केवल कांग्रेस में है। भाजपा को हराने वाले दल कांग्रेस के साथ आये। हमनर गठबंधन के लिए सब का इंतजार किया। सपा बसपा गठबंधन पर चुप्पी साधी। गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस शासन में हुए कार्यों भी गिनाया।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर रखा[/penci_blockquote]
उन्होंने भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर रखा। उन्होंने कहा कि मोदी सवाल उठाते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया? हम उन्हें यही कहेंगे कि कांग्रेस ने ही महात्मा गांधी व पंडित नेहरू के नेतृत्व में आजादी की लड़ाई लड़ी। छोटी-छोटी रियासतों में बंटे देश का एकीकरण किया। देश को एक धर्मनिरपेक्ष संविधान दिया और देश के हर तबके की बेहतरी के लिए काम किया जबकि भाजपा ने अपने राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति के लिए देश के सामाजिक तानेबाने को छिन्न-भिन्न कर दिया।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]गठबंधन से कांग्रेस पर कोई फर्क नहीं[/penci_blockquote]
लखनऊ में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में उत्तर प्रदेश के प्रभारी तथा राज्यसभा सदस्य गुलाम नबी आजाद ने कहा कि इस गठबंधन से हमारे ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश में तो हमने 80 सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी भी शुरू कर दी है। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने देश को एक बनाया था। कांग्रेस भी उसी राह पर चल रही है। हम सकारात्मक भाव से कोई भी काम करते हैं। अगर कोई हमारे साथ आता है तो हम स्वागत करते हैं, लेकिन कोई दबाव बनाने के प्रयास में रहता है तो हमारे ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]अपना एक भी चुनावी वादा पूरा नहीं कर पाई भाजपा[/penci_blockquote]
गुलाब नबी आजाद ने कहा कि संसद का सत्र पूरा होने के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सवाल उठाया कि 70 साल में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया। कांग्रेस ने देश को आजाद कराने की जिम्मेदारी ली। दर्जनों नेता, किसान, मजदूर और महिलाओं ने देश की आजादी में योगदान दिया। आजादी के बाद पहले प्रधानमंत्री ने उस देश को एक भारत बनाया, जो सैंकड़ों टुकड़ों में बंटा हुआ था। ऐसा भारत बनाया गया, जिसमें ऐसी व्यवस्था दी कि नागरिकों को धार्मिक, राजनीतिक न्याय मिले, विचार रखने का अवसर मिले। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई को अपने धर्म की पूजा-पाठ करने की पूरी आजादी मिले। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव में किया गया अपना एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई। पांच साल में 10 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया लेकिन नोटबंदी व जीएसटी के कारण लाखों लोग बेरोजगार हो गए। मध्यम व छोटे उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुए। काला धन लाकर लोगों को 15-15 लाख रुपये देने का वादा किया था जो कि अभी तक पूरा नहीं किया।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]अभी ये ही तय नहीं है कि अखिलेश व मायावती चुनाव लड़ेंगे या नहीं[/penci_blockquote]
वहीं, ये पूछने पर कि सपा-बसपा गठबंधन ने अमेठी व रायबरेली में कोई प्रत्याशी न खड़ा करने का फैसला किया है तो क्या कांग्रेस जहां से मायावती व अखिलेश यादव चुनाव लड़ेंगे वहां अपने प्रत्याशी उतारेगी… पर आजाद ने जवाब दिया कि अभी ये ही तय नहीं है कि अखिलेश व मायावती चुनाव लड़ेंगे या नहीं। जब होगा देखा जाएगा। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपना काम शुरू करने के पहले ही दिन कहा था कि सत्तर साल से शासन करने वाली कांग्रेस ने देश के लिए कुछ भी नहीं किया। जो पार्टी अपने स्वार्थ के लिए समाज को न बाटें, पार्टी वही होती है जो अपना नुकसान झेल ले, लेकिन देश को नुकसान न हो।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]कांग्रेस और भाजपा की लड़ाई व्यक्तिगत नहीं है, सिद्धांतों की है लड़ाई[/penci_blockquote]
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा की लड़ाई व्यक्तिगत नहीं है, सिद्धांतों की लड़ाई है। भारत को एक रखने की लड़ाई है। भारत को मजबूत करने और सभी को एक साथ रखने की लड़ाई है। यह पूरी दुनिया जानती है कि लोकसभा की लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच है। इसके बाद भी हम उन दलों का समर्थन जरूर लेंगे, जो हमारी मदद करेंगे। हम उन तमाम दलों का सम्मान करेंगे जो इसमें आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में तो बसपा व सपा ने चैप्टर ही बंद कर दिया है। गठबंधन फाइनल करने से पहले कम से कम हमसे बात तो कर लेते।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]लोकसभा में डटकर चुनाव लड़कर भाजपा को हराएगी कांग्रेस[/penci_blockquote]
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में अब तो कांग्रेस पार्टी पूरी शक्ति के साथ अपनी विचारधारा जो आजादी से पहले से अब तक पालन करते रहे हैं, उसका पालन करते हुए आगामी चुनाव लोकसभा में डटकर लड़ेंगे और भाजपा को हराएंगे। उन्होंने कहा कि यूपी में सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। जो दल इस लड़ाई में साथ देंगे हम उनका समर्थन लेंगे। अब तो लोकसभा की लड़ाई भाजपा कांग्रेस के बीच है। पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरी ताकत के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि हम लोग वोट बटोरने की खातिर लोगों को आपस में न तो लड़ते हैं और न ही बांटते हैं। हम तो अपने काम पर वोट पा जाते हैं। हम भाजपा और मोदी की तरह वदा खिलाफ नहीं है। राहुल गांधी ने हर जगह पर किसानों की आवाज को बुलंद किया है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]चोरी तो चोरी, ऊपर से सीनाजोरी कर रही भाजपा[/penci_blockquote]
गुलाम नबी आजाद ने भाजपा पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में सबसे बड़े घोटाले मौजूदा केंद्र सरकार के समय में हुए है। इसके बाद भी यह लोग मानने तो तैयार नहीं है। यह तो वही मिसाल हो गई कि चोरी तो चोरी, ऊपर से सीनाजोरी। उन्होंने कहा कि भाजपा को राष्ट्रहित नहीं अपनी सरकार बनाने और पार्टी हित की चिंता है। इसके विपरीत कांग्रेस ने कई बार पार्टी का नुकसान कर देशहित को ऊपर रखा। देश हित में हम तो कई बार सदन में दो कदम पीछे भी हटे हैं।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]ओबीसी के लिए 90 के दशक में आरक्षण बिल लाई कांग्रेस[/penci_blockquote]
कांग्रेस को ओबीसी के लिए 90 के दशक में आरक्षण बिल लाई। पंडित नेहरू जी की सरकार ने दलितों के लिए आरक्षण पर काम किया। देश में दलित के साथ सबसे गरीब और कमजोर की लड़ाई सदैव कांग्रेस से ही लड़ी है। कांग्रेस ने तो देश को आजाद कराने की लंबी लड़ाई लड़ी है। गांधी जी ने आजादी से पहले लंबी लड़ाई लड़ी। भारत का निर्माण गांधी जी और नेहरू जी के नेतृत्व में किया गया। आजादी के बाद के बाद पहले पीएम व कांग्रेस सरकार ने टुकड़ों में बंटे देश को भारत बनाया।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]राहुल गांधी ने दुबई से दी प्रतिक्रिया[/penci_blockquote]
उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा ने गठबंधन करते हुए लोकसभा की 38-38 सीटों पर लड़ने का फैसला किया है, वहीं कांग्रेस को एक तरह से किनारे करते हुए महज दो सीटें दी हैं। पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुबई से प्रतिक्रिया दी है कि कांग्रेस अपने दम पर लड़ेगी और चौंकाने वाले नतीजे आएंगे। इसके बाद आज लखनऊ में पार्टी के नेताओं की अहम बैठक है। गुलाम नबी आजाद की मौजूदगी में इस बैठक में पार्टी आगे की रणनीति का खुलासा हो गया है। कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अकेले मैदान में उतरेगी।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]वोटों का विखराव न होने से गठबंधन को होगा बड़ा फायदा[/penci_blockquote]
सपा-बसपा गठबंधन में कांग्रेस के न शामिल होने से मुस्लिम मतों के बंटने की आशंका है। ऐसे में गठबंधन के बावजूद सपा-बसपा को झटका लग सकता है। दरअसल, सूबे के तकरीबन 20 फीसद मुसलमानों पर चाहे सपा हो या बसपा या फिर कांग्रेस सभी की सदैव नजर रहती है। बसपा व सपा की सरकार बनाने में मुस्लिम मतों की सदैव बड़ी भूमिका देखी जाती है। भाजपा का मुकाबला करने के लिए गठबंधन की चर्चा शुरू होने पर माना जा रहा था कि सपा-बसपा के गठबंधन में कांग्रेस भी शामिल होगी। ऐसे में मुस्लिम, दलित और यादव सहित अन्य पिछड़ी जातियों के वोटों का विखराव न होने से गठबंधन को बड़ा फायदा होगा।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]भाजपा पर भारी पड़ सकता है गठबंधन का गणित[/penci_blockquote]
वैसे तो पिछले लोकसभा चुनाव में मतदाताओं का जो रुख था उससे तो यही लगता है कि गठबंधन का गणित, भाजपा पर भारी पड़ सकता है। पिछले चुनाव में जहां भाजपा और सहयोगी दल को सूबे में 42.65 फीसद वोट मिले थे वहीं बसपा को 19.77 फीसद और सपा को 22.35 फीसद वोट मिले थे जो कि 42.12 फीसद होता है। 0.86 फीसद वोट हासिल करने वाले रालोद के अलावा अन्य छोटे दलों के शामिल होने पर गठबंधन, भाजपा पर भारी नजर आता हैै। मात्र दो सीट जीतने वाली कांग्रेस को सिर्फ 7.53 फीसद वोट मिले थे।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]भाजपा ने कई दलों को अभी दिया ट्रिपल तलाक…[/penci_blockquote]
गुलाम नबी आजाद ने तीसरे मोर्चे की संभावना व प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को समर्थन देने पर कहा कि हम अभी इस बहस में नहीं पड़ना चाहते हैं। जब चुनाव परिणाम आ जाएंगे तो प्रधानमंत्री का भी फैसला हो जाएगा। मायावती के दिए हुए बयान कि अगर ईवीएम में गड़बड़ी न हुई तो गठबंधन की भारी जीत होगी…। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि ईवीएम पर शंका है और बनी रहेगी। हम एक डेलीगेशन लेकर चुनाव आयोग गए थे और आयोग से ईवीएम का परीक्षण करने की गुजारिश की थी लेकिन हमारी बात नहीं सुनी गई। इसलिए ईवीएम पर शंका बनी हुई है और बनी रहेगी। क्या प्रधानमंत्री मोदी से डर के कारण गठबंधन किए जा रहे हैं पर आजाद ने जवाब दिया कि इस समय भाजपा खुद करीब 42 दलों के साथ गठबंधन में है और अभी कुछ दलों को इन लोगों ने ट्रिपल तलाक दिया है। इसलिए अफवाहें फैला रहे हैं।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]कहां गया भाजपा का पांच साल में 10 करोड़ नौकरियां देने का वादा[/penci_blockquote]
उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव में किया गया अपना एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई। पांच साल में 10 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया लेकिन नोटबंदी व जीएसटी के कारण लाखों लोग बेरोजगार हो गए। मध्यम व छोटे उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुए। काला धन लाकर लोगों को 15-15 लाख रुपये देने का वादा किया था जो कि अभी तक पूरा नहीं किया। वहीं, ये पूछने पर कि सपा-बसपा गठबंधन ने अमेठी व रायबरेली में कोई प्रत्याशी न खड़ा करने का फैसला किया है तो क्या कांग्रेस जहां से मायावती व अखिलेश यादव चुनाव लड़ेंगे वहां अपने प्रत्याशी उतारेगी… पर आजाद ने जवाब दिया कि अभी ये ही तय नहीं है कि अखिलेश व मायावती चुनाव लड़ेंगे या नहीं। जब होगा देखा जाएगा।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

ट्विटर पर उठी राम मंदिर बनाने की मांग, टॉप पर हुआ ट्रेंड!

Kamal Tiwari
8 years ago

बाराबंकी: डाक घर में आधार कार्ड न बनाए जाने से ग्रामीण परेशान

Shivani Awasthi
6 years ago

दंगा नियंत्रण की तैयारियों का जायजा लेने निकली एसएसपी मंज़िल सैनीथाने और चौकियों का किया निरीक्षण,बुढ़ाना गेट चौकी पर मिली खामी दंगे की सूचना देने वाला माइक मिला खराब, एसएसपी ने चौकी प्रभारी को लगाई फटकार, शहर के संवेदनशील इलाकों का एसएसपी ने लिया जायजा.

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version