यूपी कांग्रेस ने इस साल अपने लखनऊ स्‍थ‍ित पार्टी मुख्यालय पर रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन न करने का फैसला किया है। वहीं, इसके उलट, राज्य कांग्रेस की अल्‍पसंख्‍यक इकाई 3 जुलाई को शहर के एक होटल में इफ्तार का आयोजन करने जा रही है।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि पार्टी के भीतर इस तरह की आशंकाएं जन्‍म ले रही थीं कि इफ्तार पार्टी का आयोजन ना करने से मुस्‍ल‍िमों को गलत संदेश जाएगा। वो भी ऐसे वक्‍त में, जब कुछ महीने बाद ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। यूपी कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद और प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री भी अल्पसंख्क मोर्चे द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल होगें।

आजाद इस इफ्तार पार्टी के जरिए पूरे प्रदेश में संदेश देना चाहते हैं कि भाजपा को रोकने के लिए कांग्रेस ही अल्पसंख्यकों की हितैषी है। पार्टी इसके जरिए कांग्रेस से दूर गए आरिफ मोहम्मद खान सरीखे कई नेताओं को बुलाकर अल्पसंख्यक के बीच अपनी पैठ बढाने की कोशिश भी करेगी। माना जा रहा है कि इसके जरिए कांग्रेस प्रदेश में दूसरी पार्टियों से नाराज चल रहे तमाम जिलों के बड़े नेताओं को भी अपनी तरफ खींचने की कोशिश भी करेगी।

होटल क्लार्क अवध मे होने वाली इस इफ्तार पार्टी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद और प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री के साथ ही पार्टी विधायक, उलेमा और बुद्धजीवी भी शामिल होंगे।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें