उत्तर प्रदेश की सत्ताधीन समाजवादी पार्टी में चुनावी टिकेट को लेकर चल रहे घमासान के बीच कांग्रेस ने भी अपनी रणनीतियों में बदलाव किया है।

आगामी यूपी चुनाव में अखिलेश खेमे का समर्थन कर सकती है कांग्रेस

  •  कांग्रेस के यूपी प्रभारी गुलाम नबी आज़ाद पिछले चार दिनों से उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं।
  • इस दौरान आज़ाद ने चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश की स्थिति पर अपनी पैनी नजर बना रखी हैं।
  • सपा में चुनावी टिकेट को लेकर चल रहा अखिलेश और चाचा शिवपाल का घमासान जग ज़ाहिर है।
  • जिसे देखते हुए कांग्रेस ने भी अपनी चुनावी रणनीति में बदलाव किये हैं।
  • बता दें की यूपी चुनाव के लिए सीएम अखिलेश की तरफ से 235 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है।
  • जिसके बाद अब कांग्रेस आने वाले चुनावों में अखिलेश खेमे को समर्थन करने पर विचार कर सकती है।
  • कांग्रेस की माने तो समाजवादी पार्टी पूरी तरह से टूट की कगार पर है।
  • ऐसे में सपा में चल रहे टिकटों के घमासान पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि बीजेपी और बीएसपी की तरह हम इस स्थिति का कोई राजनीतिक फायदा नहीं उठाना चाहते हैं।
  • आजाद ने कहा ये उनका (सपा) आंतरिक मामला है।
  • उन्होंने ये भी कहा की सपा और यादव परिवार को सबसे पहले इस मामले को सुलझाना चाहिए।
  • आजाद का कहना है कि ‘यह राजनीति करने का समय नहीं है जबकि यादव परिवार में उथल-पुथल चल रही है।’

ये भी पढ़ें :रामगोपाल ने शिवपाल को बताया विवाद की जड़!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें