विधान सभा चुनाव की सरगर्मी के दौरान गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद कांग्रेस के कार्यालय पहुंचे।

  • कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
  • गुलाम नबी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि यह गठबंधन दो युवाओं की सोच का गठबंधन है।
  • जो हमारे प्रत्याशी हैं उनके पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील कर कांग्रेस को मिली सीटों पर जीत सुनिश्चित करवाएं।

देखिये तस्वीरें:

[ultimate_gallery id=”56529″]

 

  • बता दें कि चुनावी माहौल में सपा-कांग्रेस के प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में नागरिकों से मुलाकात कर गठबंधन का हवाला देते हुए प्रदेश को विकास की नई ऊंचाईयों पर ले जाने तथा सरकार बनने पर युवा और किसानों की मदद की करने का हवाला देकर वोट मांग रहे हैं।
  • वह जहर घोलने वाले और समाज में खाईं खोदने वालों को पहचानने व उनको सबक सिखाने की बात कर रहे हैं।
  • वहीं अखिलेश यादव और राहुल गांधी भी चुनावी रैलियों और रोड शो के जरिये अपनी उपलब्धियां गिनाकर सपा सरकार फिर से बनने का दावा कर रहे हैं।
  • बता दें कि जहां यूपी में चुनाव के इस महापर्व पर वोट करने के लिए मतदाता बेताब हो रहे हैं।
  • वहीं चुनाव आयोग और जिला प्रशासन भी मतदान प्रतिशत मतदान के लिए लगातार तरह-तरह के हथकंडे अपना कर मतदाताओं को जागरूक कर रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें