राजधानी में शोहदे इस हद तक (girl complaint) बेखौफ हो गए है कि वह दिन-दहाड़े भी युवती से छेड़छाड़ करने में नहीं कतराते हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला गोमतीनगर थाना क्षेत्र का है, जहां एक कोचिंग संचालक ने युवती का पीछा शुरू कर दिया। शोहदे से किसी तरह युवती ने अपनी जान बचा इस घटना की सूचना ट्विटर के माध्यम से यूपी पुलिस को दी। जिसके बाद पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए आईजी वूमेन पॉवर लाइन नवनीत सिकेरा ने आरोपी को धर-दबोचने के लिए टीम गठित कर गोमतीनगर पुलिस के हवाले कर दिया।

वीडियो: GRP का क्रूर चेहरा, नाबालिग से उठवाईं लाशें!

क्या है पूरा मामला?

  • जानकारी के मुताबिक, वूमेन पावर लाइन 1090 में एक युवती ने कॉल कर शिकायत दर्ज कराई।
  • कि 2 अगस्त को रात करीब 9 बजे ऑफिस से वह घर के लिए कार से अलीगंज स्थित घर जाने के लिए निकली थी।
  • तभी बीच रास्ते में एक बाइक सवार शख्स उसका गोमतीनगर स्थित ताज होटल के पास से लगातार कार का पीछा करने लगा।

812 मीटर लंबी सुरंग बनाने के बाद बाहर निकलेगी टीबीएम ‘गोमती’!

  • साथ ही उसे लगातार रास्ते भर घूरने का प्रयास कर रहा था।
  • इस दौरान शोहदा युवती की कार के आगे-पीछे अपनी बाइक करने लगा।
  • जिसके चलते युवती बहुत ज्यादा घबरा गई।
  • इस बीच युवती निशातगंज तक पहुंच गई तभी शोहदे ने पुल के उपर कार के सामने अपनी बाइक लगा दी।

पर्चा लीक केस: एसपी सीबी-सीआईडी ने की समीक्षा!

  • किसी तरह युवती वहां से अपनी कार लेकर कपूरथला स्थित पुलिस पिकेट के पास तक पहुंची।
  • जहां पुलिस को देख शोहदा मौके से फरार हो गया।
  • इसके बाद युवती ने यूपी पुलिस के ट्विटर पर मामले की जानकारी दी।
  • जिसके बाद छेड़खानी का मामला देख पूरा केस वूमेन पॉवर लाइन को भेज दिया गया।

SSP आवास के पास बिल्डिंग में मिले खून से दहशत!

मामले को गंभीर देख गठित की टीम

  • वीमेन पॉवर लाइन 1090 के आईजी नवनीत सिकेरा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम गठित कर अजय सिंह (30) स्व0 कृष्ण मोहन सिंह, निवासी– सी-2, भीकमपुर, पेपरमिल कालोनी के पीछे महानगर थाना क्षेत्र से पकड़ा गया।
  • आरोपी अजय सिंह महानगर के निशातगंज स्थित कुसुम प्लाजा में प्राइवेट कोचिंग संचालित करता है।
  • वहीं आईजी नवनीत सिकेरा ने बताया कि, शिकायत की गम्भीरता को देखते हुए वूमेन पावर लाइन की टीम द्वारा यूपी पुलिस के ट्रैफिक एप्प के माध्यम से मोटर साइकिल (यूपी 62 जेड 3047) की जांच की गई तो उक्त नम्बर संजीव कुमार निवासी सहनवा थाना बक्सा जनपद जौनपुर के पते पर निकला।

फतेहपुर में एम्बुलेंस सेवा बंद, वेतन ना मिलने से हड़ताल पर गए कर्मचारी!

  • वूमेन पावर लाइन की टीम ने जब इस पते पर छानबीन की तो इस पते से संजीव कुमार नाम के शख्स की सूचना संबंधित थाने को दी।
  • बक्सा थाने प्रभारी ने संजीव से पूछताछ की तो उसने बताया, बाइक उसने जौनपुर निवासी चन्दर सिंह को दी है।
  • 1090 टीम द्वारा जब चन्दर सिंह से सम्पर्क किया गया तो पता चला कि उसने यह बाइक अपने साले अरूण सिंह निवासी लखनऊ को दी है।
  • 1090 की टीम ने जब अरूण सिंह से पूछताछ की तो वहां से पता चला कि, बाइक दो अगस्त को रात तक उसके भाई अजय सिंह के पास थी।
  • इसके (girl complaint) बाद टीम ने अजय को गिरफ्तार कर गोमतीनगर पुलिस के हवाले कर दिया, जहां से उसे पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया।

तबादलों से आहत होकर जिला जज दे रहे इस्तीफा: रालोद!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें