हरदोई (hardoi) में एक छात्रा का सेक्स वीडियो उसके सगे जीजा ने यूट्यूब व फेसबुक पर अपलोड कर दिया। जिससे छात्रा के होश उड़ गए। इस मामले में पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर छात्रा के जीजा व उसके दो अन्य साथियों को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं, साइबर एक्सपर्ट की मदद से यू-ट्यूब से अश्लील वीडियो हटाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- ट्रिपल मर्डर: सीतापुर हुआ ‘लंका’ में तब्दील, घटना CCTV में कैद!
क्या है पूरा मामला
- दरसअल हरदोई के लोनार क्षेत्र की एक बीए की छात्रा को हरदोई शहर कोतवाली क्षेत्र के पूजा होटल में एक साल पूर्व ले जाकर उसे शीतल पेय में नशीला पदार्थ उसके ही दोस्त ने दिया।
- लड़की को बेहोशी की हालत में उसके जीजा ने दुष्कर्म करके उसका अश्लील वीडियो क्लिप बना लिया था।
- युवती ने किसी तरह से क्लिप वाला मेमोरी कार्ड आरोपी से लिया और उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई।
- पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।
- आरोपी युवक करीब एक साल से जेल में है।
ये भी पढ़ें- 3 माह में 6 बार भाजपा नेताओं ने धमकाया, कैमरे में कैद हुई गुंडई!
जेल में बंद युवक के फेसबुक से किया वॉयरल
- दूसरी तरफ युवती का वही अश्लील वीडियो व फोटो जेल में बंद युवक के फेसबुक एकाउंट से ही वॉयरल होने लगे तो युवती परेशान हुयी।
- मामले की जानकारी पुलिस को दी।
- इस जानकारी के बाद पुलिस भी हैरत में पड़ गयी।
- साइबर सेल की मदद से मामले की पड़ताल में लगी तो हैरान करने वाला मामला सामने आया।
- दरअसल यह वीडियो व चित्र युवती के सगे जीजा ने ही वायरल किये थे।
ये भी पढ़ें- भाजपा विधायक की गुंडई, होमगार्ड को जड़े थप्पड़!
दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
- पुलिस ने युवती के जीजा व उसके दो अन्य साथियों को पकड़ा।
- युवती के जीजा ने बताया कि उसका पत्नी से विवाद हो गया था।
- वह आपने मायके चली गयी।
- इसी बीच उसके पास से मेमोरी हाथ लग गयी।
- जब वह पत्नी को विदा कराने ससुराल गया तो उसे वहां पीटा गया।
- उसने अपने अपमान का बदला लेने के लिए साली का वीडियो व फोटो वॉयरल कर दिया।
- दुष्कर्म का आरोपी युवक उसका मित्र था इसलिए उसे फेसबुक का यूजर आईडी पता थी।
- (hardoi) एएसपी पश्चिमी निधि सोनकर ने बताया कि पूजा होटल के लाइसेंस निरस्तीकरण व कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।
ये भी पढ़ें- डबल मर्डर: पति-पत्नी की कमरे में लाश मिलने से हड़कंप!
https://youtu.be/RiSF3pJ0ZTs
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.