राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में आईएएस बनने का सपना संजोकर तैयारी कर रही युवती की गोली मारकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया। बताया जा रहा है कि युवती को अज्ञात बदमाशों ने चार गोलियां मारी।

  • गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हुए तबतक घरवाले पुलिस को सूचना दिए बगैर उसे अस्पताल लेकर पहुंच गए।
  • ट्रॉमा में डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया।
  • लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।
  • पीएम करवाने के लिए जब युवती की लाश पहुंची तो वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने इसकी जानकारी दी।
  • इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
  • वारदात के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंचे।
  • लेकिन पीजीआई पुलिस इस सनसनीखेज हत्या (ऑनर किलिंग) को आत्महत्या बता रही है।
  • पुलिस द्वारा सुसाईड करने का बयान किसी के गले नहीं उतर रहा है।
  • अगर कोई सुसाईड करेगा तो अपने चार गोलियां कैसे मार सकता है।
  • फ़िलहाल ये जांच का विषय है।
  • पुलिस ने फिंगरफ्रिंट दस्ते और फोरेंसिक टीम की मदद से खून के नमूने लिए हैं।

गोली मारकर हत्या थानेदार बोले पिता की पिस्टल से किया सुसाइड

  • पीजीआई के एल्डिको उद्यान कॉलोनी व्हाइट हॉउस 489-सी में राकेश गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते हैं।
  • राकेश गुप्ता न्युक्ति विभाग में तैनात थे लेकिन उन्होंने जबरन रिटायरमेंट ले लिया है।
  • उनकी 28 वर्षीय बेटी मार्टिया गुप्ता आईएएस की तैयारी कर रही थी।
  • शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती के गोली लगी है।
  • लेकिन इससे पहले ही युवती के परिजन खून से लथपथ अवस्था में उसे ट्रॉमा ले जा चुके थे।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की।
  • थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार राय ने बताया कि युवती ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर ख़ुदकुशी की है।
  • रिवॉल्वर को कब्जे में ले लिया गया है, पुलिस को मौके से कोई सुसाईड नोट नहीं मिला है।

कमरे में चारो ओर बिखरा था खून

  • पीजीआई के एल्डिको उद्यान कॉलोनी स्थित आलीशान मकान में रहने वाले राकेश गुप्ता के चेहरे पर जरा सी भी बेटी की मौत की शिकन नहीं थी।
  • जो साफ तौर पर अनहोनी की तरफ इशारा कर रही है।
  • यहां कमरे में चारों तरफ खून बिखरा था।
  • सूचना मिलते ही सीओ कैंट तनु उपाध्याय समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
  • पुलिस टीम मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है।

मारी गईं चार गोलियां, करीबियों पर शक

  • पुलिस जांच पड़ताल की तो शरीर में चार जगहों पर गोली लगने के निशान थे।
  • पीएम रिपोर्ट के मुताबिक, मार्टिया के एक सिर पर और तीन सीने में लगी थीं।
  • इससे यही कयास लगाया जा रहा है कि बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग का मार्टीया को मौत के घाट उतारकर मौके से भाग निकले।
  • जांच पड़ताल में जुटी पुलिस कई तरह की कवायद शुरू की लेकिन देर शाम तक यह पता नहीं चल सका था कि मार्टीया की हत्या किसने और क्यों की।
  • पुलिस को करीबियों पर शक गहरा रहा है।

आईएएस की तैयारी कर रही थी युवती, ऑनर किलिंग की आशंका

  • एल्डिको कॉलोनी में रहने वाली मार्टिया गुप्ता आईएएस की तैयारी कर रही थी।
  • बताया जा रहा है कि उसके पिता हेल्‍थ डिपार्टमेंट में काम करते हैं।
  • पुलिस इस पूरे गोली मारकर हत्या के घटनाक्रम को सुसाइड बता रही है।
  • जांच में जुटे एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि घटनास्थल से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मार्टीया की हत्या किसी बदमाश ने नहीं बल्कि जानने वाले ने ही की है। वहीं पुलिस ऑनर किलिंग समेत कई दिशाओं में छानबीन कर रही है।
  • संदेह के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें