हरदोई-दहेज की मांग पूरी न होने पर वर पक्ष के हमले से लड़की का पिता का घायल

-वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान वर पक्ष ने दहेज में नकदी देने की उठाई मांग
-लड़की के पिता के इंकार करने पर वर पक्ष ने विवाद करने के साथ बोला हमला

-लाठी डंडे व धारदार हथियार के हमले से लड़की का पिता गंभीर रूप से घायल
-बिना वैवाहिक कार्यक्रम के वापस लौट गई बारात
-पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा
-सण्डीला कोतवाली क्षेत्र के तकिया गांव का मामला

संडीला इलाके में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान दहेज में नकदी की मांग को लेकर हुये विवाद में वर पक्ष के हमले से लड़की का पिता गंभीर रूप घायल हो गया जिसके बाद बिना शादी के बारात वापस लौट गई। मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तकिया मजरा मीरनगर अजिगवां निवासी विनोद पुत्र बेनी नट ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि उसकी पुत्री की बारात लखनऊ के बक्शी तालाब से आई थी। शादी की रस्मे चल रही थी। इसी दौरान उसका दामाद इरफान, जमील, सलमान व सनी दहेज में एक लाख रुपया नकदी की मांग करने लगे। दहेज की रकम देने से इंकार करने पर गाली गलौज के साथ चारों ने मिलकर लाठी डंडे व धारदार हथियार से हमला बोल दिया जिसमे वह घायल हो गया। इसके बाद वर पक्ष के लोग बारात लेकर वापस लौट गए। मामले में प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिल गई है। घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी भेजा गया है

Report – Hariamol

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें