Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अमेठी: ‘स्त्री स्वाभिमान योजना’ के तहत बच्चियों को मिला लाभ

girls receive sanitary napkin under 'Stree swabhiman Yojana' in Amethi

girls receive sanitary napkin under 'Stree swabhiman Yojana' in Amethi

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में आज स्कूली छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन बांटे गए. 'स्त्री स्वाभिमान योजना' के तहत इसका आयोजन अमेठी के ए.एच.इंटर कॉलेज मुसाफिरखाना में किया गया. आयोजन का मकसद बालिकाओं को स्वास्थ्य और साफ-सफाई के प्रति जागरूक करना था ।

 स्मृति ईरानी ने की थी इस योजना की पुरज़ोर सिफारिश: 

गौरतलब है कि ‘स्त्री स्वाभिमान योजना’ का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने किया था. उस दौरान स्मृति ईरानी ने पिंडारा डिजिटल गांव में कॉमन सर्विस सेंटर के उद्घाटन के समय ‘स्त्री स्वाभिमान योजना’ की पुरजोर वकालत की थी. इस कार्यक्रम के तहत कॉमन सर्विस सेंटर पर उत्पादित कुछ सेनेटरी नैपकिन को बालिकाओं को निःशुल्क वितरित करना था।

150 सेनेटरी नैपकिन का हुआ वितरण:

वहीं आज इसी कार्यक्रम के तहत सीएससी द्वारा उपलब्ध कराई गई 150 सेनेटरी नैपकिन को बीएलई श्रीदत्त तिवारी ने स्थानीय एएच इंटर कॉलेज की छात्राओं को निःशुल्क वितरित किया.

ए.एच इंटर कॉलेज के प्रवक्ता विनोद प्रकाश पांडे ने कहा कि यह एक प्राकृतिक चक्र है. इसका अंध-विश्वास और धार्मिक पक्ष से कुछ भी लेना-देना नहीं है ।

स्वच्छता और स्वास्थ्य का रखे ध्यान:

इस योजना के साथ संदेश दिया गया बालिकाएं समाज की साफ़ सफाई में सबसे ज्यादा योगदान देती हैं. सेनेटरी नैपकिन से वे अपने आस पास के साथ साथ अपने आप को भी बीमारियों से दूर रखें.

चूंकि बच्चे देश का भविष्य होते हैं और एक बालिका तो अपने साथ साथ कम से कम दो और परिवारों को भी शिक्षित करती है, फिर चाहे वो किसी भी विषय में क्यों न हो ।

Related posts

जंजीरों में जकड़कर दी जा रही मदरसों में शिक्षा!

Kamal Tiwari
8 years ago

एक्सप्रेस वे पर हो रही मौतों की जिम्मेदार सरकार- अखिलेश यादव

Desk
6 years ago

‘योगी सरकार’ ने अखिलेश के करीबी समेत 20 IAS का किया ट्रान्सफर!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version