Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

तस्करी की लखनऊ सबसे बड़ी मंडी, अमौसी एयरपोर्ट से फिर पकड़ा गया 4.67 किलो सोना

Gold Smuggler Shambhu Arrested With 4.67 kg Gold Press Element from Amausi Airport

Gold Smuggler Shambhu Arrested With 4.67 kg Gold Press Element from Amausi Airport

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र स्थित चौधरी चरण सिंह इंटरनैशनल एयरपोर्ट (अमौसी हवाई अड्डा) पर कस्टम अधिकारियों ने एक यात्री के लगेज की चेकिंग के दौरान 1.52 करोड़ का सोना बरामद किया। अफसरों ने दुबई से आई एयर इंडिया की उड़ान (आईएक्स-0194) के यात्री शम्भू चौहान का लगेज चेक किया तो उसमें दो आयरन प्रेस थे। इनके भीतर एलिमेंट की डिजाइन में सोने की प्लेट फिट की थी।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]बरामद सोने 4.667 किग्रा है वजन [/penci_blockquote]
बरामद सोने का वजन 4.667 किग्रा है और इसकी कीमत करीब 1,51,64,727 रुपये बताई जा रही है। सोना बरामद करने वाली टीम में अधीक्षक अफी सिद्दीकी, एसकेएस यादव, श्याम मनोहर, पीके मिश्र व श्रवण कुशवाहा सहित कई लोग शामिल थे। इसके अलावा टीम ए ने करीब 3.59 लाख कीमत की विदेशी सिगरेटें भी बरामद की हैं। सीमा शुल्क आयुक्त वीपी शुक्ल ने बताया कि निहारिका की टीम बीते हफ्ते भी 792 ग्राम तस्करी का सोना बरामद कर चुकी है। सीमा शुल्क आयुक्त वीपी शुक्ल ने बताया कि एयर इंडिया की फ्लाइट के यात्रियों और उनके सामान की जांच की जा रही थी। इस दौरान उपायुक्त निहारिका लाखा की टीम ने देवरिया निवासी शम्भू चौहान के लगेज से दो आयरन प्रेस बरामद किए। शक होने पर कस्टम अधिकारियों ने दोनों प्रेस खोले तो दंग रह गए। दोनों प्रेस के भीतर प्लेट एलिमेंट के रूप में सोना पैक किया गया था। दोनों प्लेटों के वजन के बाद टीम ने यात्री शम्भू चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]तस्कर के पास डिलीवरी लेने वाले के फोटो[/penci_blockquote]
प्रेस में से छिपाकर दुबई से सोनाक्षी बाकर सोनाक्षी पाकर लाए देवरिया निवासी तस्कर शंभू चौहान को दुबई की इंटरनेशनल फ्लाइट (आईएक्स-194) से कस्टम की टीम डिप्टी कमिश्नर निहारिका लाखा ने गिरफ्तार किया। डिप्टी कमिश्नर निहारिका ने बताया कि शंभू के पास प्रेस के सोने में दो एलिमेंट बरामद हुए। जिनका वजन 4.666 किलो था। इसमें एक एलिमेंट का वजन 2.333 किलो है। इसकी विदेशी बाजार में कीमत 1 करोड़ 51 लाख 64 हजार 277 रुपये आंकी गई है। कस्टम डिपार्टमेंट को कई दिन पहले सूचना मिली थी कि सोना दुबई से लाया जाना है। लेकिन पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी थी। आयुक्त बीपी शुक्ल के निर्देश पर 8 सदस्य टीम कोई सोने को जप्त करने के लिए लगाया गया था। दोपहर में जो शंभू चौहान फ्लाइट से उतर कर जाने लगा तो उसकी गतिविधि संदिग्ध की तलाशी में आयरन रेस में सोना छिपाने की पुष्टि हुई। हिरासत में लेकर पूछताछ की गई लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। कस्टम टीम ने शंभू चौहान से सोने की डिलीवरी लेने वालों के बारे में बहुत सख्ती से पूछताछ की पर वह कुछ नहीं बता सका। कस्टम सूत्रों ने बताया ने जानकारी दी डिलीवरी लेने वालों के पास उसकी फोटो भी है जिससे उसकी पहचान करता।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]तस्करी के सोने की लखनऊ सबसे बड़ी मंडी [/penci_blockquote]
बता दें कि राजधानी लखनऊ सोने की सबसे बड़ी मंडी बन चुका है। लखनऊ में 2 नवंबर सर्राफा कारोबार करने वाले देशों से तरीका सोच रहे हैं। दुबई से सोने की तस्करी करने वालों को तैयार हैं। लेकिन की खरीद फरोख्त करने वाले में नहीं आ रहे हैं। लेकिन कस्टम डिपार्टमेंट के निशाने पर तस्करी का सोना खरीदने वाले आ चुके हैं। कस्टम डिपार्टमेंट के मुताबिक, दुबई से लखनऊ तक सोने की तस्करी करने वाला का एक सिंडिकेट है यह सिंडिकेट अपने भरोसे के लोगों से दुबई से लखनऊ तक सोना बेचते हैं। जो तस्कर सोना लेकर आते हैं एयरपोर्ट के बाहर सिंडिकेट के गुर्गों को डिलीवरी करने के बाद दूसरी फ्लाइट से वापस दुबई लौट जाते हैं। कस्टम ने राजधानी में तस्करी का सोना खरीदने वालों को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया है। थोक कारोबारी उमेश पाटिल ने बताया कि दुबई में भारत के सापेक्ष लगभग 4,00,000 रुपये प्रति किलो सोना है। यानी दुबई के सोने पर कस्टम सहित अन्य टैक्स नहीं है जो कि भारत में बैंक में सोना खरीदने पर टैक्स चुकाना पड़ता है। यानी भारत में जो सोना करीब 32 लाख रूपए किलो है दुबई में 28 लाख रुपये किलो बिकता है। कारोबारी आदीश जैन ने बताया कि बढ़ते टैक्स के कारण ही तस्करी को बढ़ावा मिल रहा है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”title”]

Related posts

कानपुर -तेज़ रफ़्तार टैंकर ने महिला को कुचला.

kumar Rahul
7 years ago

लखनऊ: शिवपाल के समाजवादी सेक्युलर मोर्चा की लगाई गई होर्डिंग, मुलायम भी आये नजर

Shashank
7 years ago

नोएडा:- CM योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी को जान लेने की धमकी का मेल

Desk
2 years ago
Exit mobile version